Published 12:19 IST, September 28th 2024
अमेरिकी सैनिक इराक में अपने कुछ पुराने ठिकानों को छोड़ेंगे, सरकार के साथ हुआ समझौता
अमेरिका ने इराक की सरकार के साथ एक समझौते की घोषणा की जिसके तहत इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने अमेरिकी सैनिक अपने कुछ पुराने ठिकानों को छोड़ेंगे।
अमेरिका ने शुक्रवार को इराक की सरकार के साथ एक समझौते की घोषणा की जिसके तहत इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने वाले अमेरिका नीत गठबंधन का सैन्य मिशन अगले वर्ष तक समाप्त कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही अमेरिकी सैनिक कुछ ठिकानों से लौटेंगे जिन पर उन्होंने लंबे समय तक कब्जा किया हुआ था। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने हालांकि यह बताने से इनकार किया कि इराक में अब भी सेवारत लगभग 2,500 अमेरिकी सैनिकों में से कितने वहां रहेंगे या क्या सभी लौट आएंगे।
पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कहना उचित होगा कि देश के भीतर हमारी भूमिका बदलने जा रही है।’ उन्होंने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। इराक के अधिकारी वर्षों से गठबंधन सेनाओं की वापसी की मांग कर रहे हैं। साथ ही देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों की वापसी को लेकर औपचारिक वार्ता कई महीनों से जारी है।
Updated 12:19 IST, September 28th 2024