Published 21:55 IST, October 5th 2024
केरल में एक घर से टकराई एम्बुलेंस, मरीज की मौत; ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
केरल में कोट्टायम जिले के कंजिराप्पल्ली में शनिवार तड़के एक एम्बुलेंस सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक मरीज की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
केरल में कोट्टायम जिले के कंजिराप्पल्ली में शनिवार तड़के एक एम्बुलेंस सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार था और उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल से अन्यत्र ले जाया जा रहा था।
उसने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह घर से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि मरीज की पहचान पल्लपरा निवासी पी.के. राजू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जाना था, लेकिन उसकी मौत हो गई।
पोनकुन्नम पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। उसने बताया कि दुर्घटना के कारण घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एम्बुलेंस चालक और एक अन्य कर्मचारी को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि घर में रहने वाले लोग बच गए।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:55 IST, October 5th 2024