Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:56 IST, November 19th 2024

Odd-Even: GRAP-4, ऑन लाइन क्लास के बाद Delhi में कब से लागू होगा ऑड ईवन? प्रदूषण को लेकर जानिए सबकुछ

दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है,बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं रहे हैं। अब सरकार Odd-Even पर विचार कर रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Delhi Pollution | Image: X

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालत बद से बदर होते जा रहे हैं। दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है। यहां लोगों को खुली हवा में सांस लेने भी दूभर हो रहा है। प्रदूषण के चलते मंगलवार को भी कई इलाकोंमें धुंध छाई रही और AQI 500 तक पहुंच गया। स्थिति को देखते हुए दिल्ली-NCR के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कई कॉलेजों में भी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई है। प्रदूषण पर  लगाम लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। मगर स्थिति में सुधार नहीं हो रही है। ऐसे में दिल्ली-NCR के लोग यह जानने चाहते हैं कि क्या सरकार अब Odd-Even नियम को भी लागू करेगी?

दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है, बावजूद हालात में सुधार नजर नहीं रहे हैं। स्थिति और बिगड़ती ही जा रही है। दिल्ली में इस साल प्रदूषण ने अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दिल्ली के लोग पांच साल में सबसे खराब हवा में सांस ले रही है। इससे पहले नंवबर 2019 में प्रदूषण के स्तर इतना ही दर्ज किया गया था। दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI लेवल 500 तक पहुंच गया।

दमघोटू हवा में लोगों के लिए सांस लेना दुश्वार 

प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही। दमघोटू हवा में लोगों के लिए सांस लेना दुश्वार हो रहा है।लोग आखों में जलन और सांस संबंधी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह प्रदूषण खतरनाक साबित हो रहा है। वायु प्रदूषण की वजह से आंखों में खुजली, रेडनेस, ड्राईनेस और आंसू आना जैसी समस्याएं हो रही है। प्रदूषण की वजह से व्यक्ति में इनफर्टिलिटी का खतरा भी बढ़ जाता है।

इन इलाकों में AQI 500 तक पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह को धुंध की मोटी परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार AQI  'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है और कई इलाकों में यह 500 तक पहुंच गया है। आनंद विहार और अशोक विहार में AQI 500 दर्ज  किया गया। वहीं, दिल्ली के बवाना, नरेला, पालम में भी AQI 500 तक पहुंच गया तो नेहरू नगर, मुंडका, ओखला, दिल्ली के द्वारका, जहांगीरपुरी में भी AQI 500 दर्ज किया गया

image

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार जाने के बाद सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण IV को लागू करने का निर्देश दिया था, जो 'गंभीर+' श्रेणी में आता है। इसके तहत कई कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे उम्मीद है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आएगी और जनता को राहत मिलेगी। मगर फिलहाल यह राहत नजर नहीं आ रही है। अब राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने का आखिरी उपाय ऑड ईवन बचा है।

दिल्ली में कब से शुरू होगा Odd-Even नियम ?

दिल्ली में  क्या एक बार फिर ऑड ईवन जैसे नियम लागू होंगे? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जब ये सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,  हम अभी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे उठाएंगे। बता दें कि साल 2023 में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 13-20 नवंबर तक ऑड ईवन के नियम को लागू किया था। AQI 400 के पार करने के बाद ही सरकार गंभीर हो गई थी और ऑड ईवन नियम लागू कर दिए गए थे। मगर साल 2025 में प्रदूषण का स्तर 500 तक पहुंच गया, मगर फिलहाल Odd-Even नियम लागू नहीं हुआ है।

image

साल 2023 में कब से लागू हुआ था Odd-Even का नियम 

बता दें कि अगर दिल्ली सरकार Odd-Even के नियम को लागू करती है तो ऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके लास्ट में ये नंबर हैं) वहीं चलेंगील औ ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेंगी। ऑड-ईवन के नियम तोड़ना पर भारी जुर्माना भी देना पड़ता है। साल 2023 में ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने वालों पर 20,000 रुपये का जुर्माना  का प्रावधान रखा गया था।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: प्रदूषण की मार से दिल्ली बेहाल, सांसों पर संकट! कई इलाकों में AQI 500 के पार

Updated 13:00 IST, November 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.