Published 13:58 IST, November 16th 2024

अहमदाबाद: आवासीय इमारत में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत, 22 अस्पताल में भर्ती

गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Teen Killed, 4 Family Members Injured After Fire Breaks Out in House in Southwest Delhi | Image: X
Advertisement

Gujarat: गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘‘आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई।’’ अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

Advertisement

शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग 

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मन को व्यथित करने वाला...', PM मोदी ने झांसी अग्निकांड पर जताया दुख,पीएम राहत कोष से मुआवजे का ऐलान

 

Advertisement

13:58 IST, November 16th 2024