Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:34 IST, October 29th 2024

कौन हैं Abhinav Arora? जो खुद को बताते हैं भगवान कृष्ण का बड़ा भाई, अब मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

अभिनव मशहूर लेखक तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं। वो दिल्ली में रहते हैं और पांचवीं क्लास के छात्र हैं। धोती-कुर्ता अभिनव का फेवरिट परिधान है।

Reported by: Ravindra Singh
कौन हैं Abhinav Arora? जो खुद को बताते हैं भगवान कृष्ण का बड़ा भाई, अब मिली लॉरेंस गैंग से धमकी | Image: photo - x

Who is Abhinav Arora: बाल कथा वाचक अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। अभिनव अरोड़ा वो नाम है जो पिछले 3-4 दिनों से न्यूज से लेकर सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इसके पहले जगद्गुरु राम भद्राचार्य के साथ मंच साझा करने की एक वीडियो अभिनव अरोड़ा की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद रामभद्राचार्य से इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अभिनव को 'मूर्ख बालक' बताया था और ये कहते हुए कि वो खुद कृष्ण का बड़ा भाई बताता है अपने मंच से उतार दिया था। इसके बाद अभिनव ने मीडिया में इस बयान को लेकर बताया था कि रामभद्राचार्य की डांट में भी प्यार छिपा है।

 

अब अभिनव को लेकर नई खबर आई कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में हर कोई ये जानने को उत्सुक है कि आखिर कौन है ये अभिनव अरोड़ा और अचानक से कैसे मीडिया में पॉपुलर हो गया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन है अभिनव अरोड़ा। अभिनव अरोड़ा की उम्र 10 साल है और वो बाल कथा वाचक हैं। धर्म पर इतनी कम उम्र में शायद ही कोई शख्स इतनी पकड़ रखता हो जितनी कि अभिनव के पास जानकारी है। अभिनव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन भगवान के प्रति अपनी अपार भक्ति के वीडियो शेयर किया करते हैं।

 

कौन हैं अभिनव अरोड़ा?

बाल संत अभिनव अरोड़ा की 10 वर्षीय बालकथा वाचक हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी पहचान एक यूट्यूबर और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में की जाती है। सोशल मीडिया पर अभिनव के लाखों फॉलोवर्स हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक यात्राओं के वीडियो शेयर किया करते हैं। वो भक्ति के संगीत में डूबे ईश्वरीय भजनों पर डांस करते हुए भी यूट्यूब पर दिखाई देते हैं। अभिनव इस बात का दावा करते हैं कि भगवान कृष्ण और राधा के अनन्य भक्तों में से एक हैं। इसके अलावा अभिनव इस बात का भी दावा करते हैं कि वो श्रीकृष्ण भगवान के बड़े भाई बरलाम का अवतार हैं।


रामभद्राचार्य ने लगाई थी डांट

अभी कुछ ही दिनों पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव को डांट लगाकर मंच से उतारा था। रामभद्राचार्य के अभिनव को डांटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद अभिनव ने मथुरा में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई थी उन ट्रोलर्स के खिलाफ जिन्होंने रामभद्राचार्य की डांट वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। जब मीडिया ने रामभद्राचार्य से अभिनव के बारे में पूछा था तब उन्होंने अभिनव अरोड़ा को लेकर कहा कि 'वह तो मूर्ख बच्चा है। वो कहता है कि कृष्ण उसके साथ पढ़ते थे। क्या भगवान उसके साथ पढ़ेंगे?' उन्होंने बताया कि वृंदावन में उस मूर्ख बच्चे को मैंने बहुत डांटा था।

 

अभिनव को लेकर माता-पिता का दावा

अभिनव मशहूर लेखक तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं। वो दिल्ली में रहते हैं और पांचवीं क्लास के छात्र हैं वो धोती-कुर्ता पहनते हैं। अभिनव अरोड़ा की कृष्ण भक्ति को लेकर उनके माता-पिता का दावा है कि उनके बेटे की अध्यात्म में गहरी रुचि है। उनके मुताबिक उनका बेटा पूरी तरह से अध्यात्म की ओर बढ़ चुका है। पूरे देश में अपने प्रवचनों के द्वारा अभिनव ने एक बाल संत के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। अभिनव अरोड़ा खुद को भगवान श्रीकृष्ण का बड़ा भाई बलराम मानते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की अपने छोटे भाई के रूप में पूजा करते हैं। अभिनव अभी महज 10 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वो वेदों और शास्त्रों के बारे में काफी ज्ञान रखते हैं।  


जगद्गुरु रामभद्रचार्य की डांट पर अभिनव की सफाई

अभिनव ने सोशल मीडिया पर रामभद्राचार्य द्वारा अपनी डांट के वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखा है। अभिनव ने बताया कि उन्होंने मथुरा थाने में इस वीडियो को वायरल करने वालों और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद जब अभिनव से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया,'हमने मथुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, हम इस मामले को लेकर कोर्ट जा रहे हैं और ये कार्रवाई हमने ट्रोलर्स और यूट्यूबर के खिलाफ की है। यूट्यूबर लगातार इस घटना के बाद से हमें ट्रोल कर रहे थे, मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं। रामभद्राचार्य की डांट में भी प्रेम छुपा होता है। उन्होंने मुझे डांटा तो उसे भी मैंने आशीर्वाद समझ कर लिया।' 
 

यह भी पढ़ेंः 'उनकी नाराजगी में भी प्रेम...', जगद्गुरु रामभद्राचार्य की डांट पर दिल को छू लेगा अभिनव का ये जवाब

Updated 16:34 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.