Download the all-new Republic app:

Published 07:29 IST, October 21st 2024

'कायरना हरकत का करारा जवाब मिलेगा', गांदरबल हमले पर भड़के अमित शाह, CM अब्दुल्ला ने क्या कहा?

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए हमले की सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने कड़ी निंदा की है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
गंदेरबल हमले पर अमित शाह | Image: x
Advertisement

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार, 20 अक्टूबर की रात को संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर किया। आतंकियों ने रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर ऑटोमेटिक हथियारों से अंधाधुन फायरिंग की। इस आतंकी हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब मजदूर खाना खाने के लिए मेस के करीब पहुचे थे। यह कैंप घने जंगलों के बीच बताया जा रहा है।

Advertisement

सीएम उमर अब्दुल्ला ने की हमले की कड़ी निंदा

इस आतंकी हमले में मध्य कश्मीर के बडगाम के डॉ शाहनवाज, जम्मू के कठुआ के मोहन लाल, पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के इंदर यादव, जगतार सिंह, कश्मीर के फैयाज अहमद लोन और जहूर अहमद लोन शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के महज चार दिन बाद हुआ है।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एस.के.आई.एम.एस., श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।'

Advertisement

'बख्शा नहीं जाएगी, सुरक्षा बलों को पूरी आजादी' 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नागरिकों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।'

महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की।

Advertisement

'नृशंस आतंकवादी हमला कायरना हरकत, करारा जवाब मिलेगा'

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर किया गया नृशंस आतंकवादी हमला कायरना हरकत है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’

Advertisement

बता दें कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक बार फिर आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकी 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने यह हमला उस समय किया जब गांदरबल के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें: J-K: गांदरबल आतंकी हमले में डॉक्टर समेत 7 की मौत, NIA करेगी जांच; सुरक्षा बलों को एक्शन की खुली छूट

 

07:29 IST, October 21st 2024