Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:49 IST, November 29th 2024

BREAKING: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, बाइक को बचाने में पलटी बस, 9 लोगों की मौत; कई घायल

हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें से 9 लोगों की मौत की खबर है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कई लोग गंभीर जख्मी बताए जा रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
महाराष्ट्र बस हादसा | Image: Republic

Maharashtra Bus Accident News: महाराष्ट्र से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बाइक को बचाने के चक्कर में बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। 

हादसा महाराष्ट्र के गोंदिया कोहमारा राज्य महामार्ग पर ग्राम खजरी के पास हुआ। बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ तब बस में करीब 35 यात्री सवार थे। 

कैसे हुआ ये हादसा…?

मिली जानकारी के अनुसार घटना हादसा शुक्रवार (29 नवंबर) दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच हुआ। भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही शिवशाही बस नंबर MH 09/EM 1273 के सामने टर्निंग सड़क से अचानक बाइक आ गई। इस दौरान बाइक सवार को बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने कट मारा और तेज रफ्तार बस पलट गई।

बस पलटने से कई लोग बुरी तरह से दब गए। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कई लोग गंभीर जख्मी बताए जा रहे हैं।

एकनाथ शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोंदिया बस हादसे पर दुख जताया। साथ ही मृतकों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया। हादसे में जाने गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घायलों का अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैंने गोंदिया कलेक्टर से भी कहा है कि यदि जरूरत पढ़े तो घायलों को नागपुर रेफर करें।  

फरार हो गया ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस विभाग और पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा और यात्रियों को निकाला। घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी शिवशाही बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Updated 16:08 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.