Download the all-new Republic app:

Published 17:01 IST, October 17th 2024

सरकार का बड़ा फैसला, बम की धमकी के बाद नहीं होगी इमरजेंसी लैंडिंग, 24 घंटे में 12 धमकियां; सभी फेक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 7 और एयर इंडिया की 5 विमानों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सभी धमकियां फेक थी। ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
24 घंटे में 12 विमानों को बम से उड़ाने की मिली फेक धमकी | Image: Republic
Advertisement

Fake Bomb Threat To Airlines : बीते कुछ दिनों से कई एयरलाइनों को बम धमाके की धमकी मिली है, जिसकी वजह से कई बार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। कभी-कभी विमानों की उड़ानें भी देरी से शुरू हुई। जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर, गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की सात और एयर इंडिया की पांच उड़ानों में बम की धमकी मिली।

बता दें, एयरलाइनों को पिछले दो दिनों में बम धमाके वाले कई फर्जी कॉल या धमकियां मिली है। इस घटना की वजह से व्यापक दहशत फैल गई। धमकियों के समय इनमें से चार उड़ानें अभी भी जमीन पर थीं, जबकि तीन हवा में। जानकारी के अनुसार, प्रभावित उड़ानों में से एक मुंबई से पुणे के लिए सुबह 9:30 बजे की सेवा थी। पिछले 48 घंटों में लगातार बम धमकियों के बीच, एयरलाइन ने आपातकालीन लैंडिंग नहीं करने का फैसला किया है, केवल उड़ान के दौरान ही जांच की जाएगी।

Advertisement

कई बार मिली धमकी के बाद अलर्ट पर सरकार

पिछले तीन दिनों में कई भारतीय एयरलाइन्स में बम की धमकियों के बाद सरकार हाई अलर्ट पर है। इससे पहले विभिन्न एयरलाइन्स की 12 उड़ानों में बम की धमकियां मिली थीं, जिससे विमानन मंत्रालय, विमान अधिकारियों और यात्रियों में दहशत फैल गई थी।

उड़ानों में स्काई मार्शल की संख्या होगी दोगुनी

ANI के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में उड़ानों को लेकर बढ़ती धमकी भरी कॉल के बीच केंद्र सरकार ने देशभर में संचालित होने वाली उड़ानों में स्काई मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया है। इस खबर की पुष्टि गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि बढ़ते खतरे के आकलन और खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद हाल ही में यह फैसला लिया गया है।

Advertisement

अमेरिका ने जताई चिंता

अमेरिका ने वाणिज्यिक विमानन के खिलाफ किसी भी खतरे की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया। एयर इंडिया की कई उड़ानों, जिनमें शिकागो और न्यूयॉर्क जाने वाली उड़ानें भी शामिल हैं, को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। नई दिल्ली से शिकागो जाने वाली ऐसी ही एक उड़ान को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एक अन्य उड़ान नई दिल्ली लौट आई, जबकि लड़ाकू विमानों को सिंगापुर जाने वाले विमान की तलाश में लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: बहराइच से बड़ी खबर, रामगोपाल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज का एनकाउंटर 
 

Advertisement

16:48 IST, October 17th 2024