Published 22:35 IST, November 28th 2024
फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के बदोसराय क्षेत्र में पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 'द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' (एलयूसीसी) के माध्यम से करीब 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 33 पासबुक, पांच बॉण्ड पेपर और दो कीमती कारें बरामद की हैं।
सिन्हा ने बताया कि पिछली 22 नवंबर को वादी किरन वर्मा ने बदोसराय थाने में एक तहरीर दी थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि एक फर्जी कंपनी के एजेंट रामनरेश वर्मा ने कूटरचित बॉण्ड देकर उससे एक लाख 25 हजार रुपये ठग लिये। बाद में वह और उसके मालिक कंपनी को बंद करके फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने रामनरेश समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था।
सिन्हा ने बताया कि संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संजीव कुमार वर्मा (कंपनी का जनपद उप प्रमुख), स्वामी दयाल मिश्रा (प्रबंधक), रामशरण वर्मा (प्रबंधक), रामनरेश वर्मा (एजेंट/ कलेक्शनकर्ता) और मनोज कुमार मौर्या (प्रबंधक) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर फर्जी कंपनी बनाकर बड़ी संख्या में लोगों से तकरीबन 75 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:35 IST, November 28th 2024