Download the all-new Republic app:

Published 07:54 IST, December 13th 2024

BIG BREAKING: दिल्ली के कैंब्रिज स्‍कूल सहित तीन बड़े स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के कैंब्रिज स्‍कूल सहित तीन बड़े स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Delhi Schools Receive Bomb Threat | Image: ANI

राजधानी दिल्ली के स्कूलों को फिर से बम की धमकी का कॉल आया है। पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की। फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है। बमों की धमकी DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को दी गई है।

डीपीएस स्कूल में सभी पेरेंट्स को आज छुट्टी का मैसेज किया गया है। इस बार भी बम की धमकी ईमेल से मिली है। देर रात 12 बजकर 54 मिनट पर ये ईमेल भेजी गई है। ईमेल में लिखा गया है कि ‘यह ईमेल आपको यह सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करने पर बार-बार उनके बैग की जांच नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई लाल कमरे भी हैं।’

बम काफी है नुकसान पहुंचाने के लिए

ईमेल में आगे कहा गया है कि बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली हैं। और, आज से 14 दिसंबर तक, मतलब कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है और, हमारे स्रोतों के माध्यम से, यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे भारी भीड़ होती है।’

इन स्‍कूलों को मिली धमकी

  • भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार
  • कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पूरी
  • DPS ईस्ट ऑफ कैलाश
  • साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी
  • दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव
  • वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी

अरविंद केजरीवाल ने जताई चिंता

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर लिखा- इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा?

इसे भी पढ़ें- दो दिन, बच्चों के बैग में बम और PTM में धमाका...दिल्ली के स्‍कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में क्या-क्या
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Updated 09:23 IST, December 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.