Download the all-new Republic app:

Published 12:04 IST, August 4th 2024

'देश के VVIP को जहर से पहुंचाया जा सकता है नुकसान', 15 अगस्त पर खतरे का अलर्ट; बुलाई गई बड़ी बैठक

15 अगस्त के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े आतंकी खतरे की आशंका जताई गई है। इसको लेकर देश की तमाम एजेंसियों को आगाह किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
15 अगस्त पर खतरे का अलर्ट जारी किया गया। | Image: ANI/PTI
Advertisement

15th August Security alert: देश की सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़े खतरे का अलर्ट जारी किया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 अगस्त के मद्देनजर बड़े खतरे का अलर्ट है। इसके अलावा देश के VVIP को जहर से नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसको लेकर भी देश की तमाम एजेंसियों को आगाह किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त के मद्देनजर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक की गई। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया विभाग, उससे जुड़े विभागों, सुरक्षा यूनिट्स और तमाम फोर्स को पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। महत्वपूर्ण बैठक में एनएसपी, सीपीजी, आईबी, सेना, एयरफोर्स और दिल्ली के बड़े अधिकारी शामिल थे। बैठक में पीएम मोदी का सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। 15 अगस्त के मद्देनजर प्रधानमंत्री पर बड़े आतंकी खतरे की आशंका जताई गई है।

Advertisement

करगिल में सुरक्षा एजेंसियों को मिले थे इनपुट

पीएम मोदी हाल में करगिल गए थे, जब भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ फोन कॉल्स इंटरसेप्ट किए थे। सूत्र बताते हैं कि इन फोन कॉल्स को स्पूफिंग के जरिए किया जा रहा था और पीएम के कारगिल दौरे रुट्स, पीएम सुरक्षा से जुड़ी जानकारी जुटाने की सीमा पार से कोशिश की जा रही थी। भारत की खुफिया एजेंसियों ने पीएम सुरक्षा में सेंध लगाने का ये सीमापार के इस खतरनाक प्लान का इंटरसेप्शन किया था।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने जो साजिश रची थी। इस साजिश को कामयाब होने से भारत की खुफिया एजेंसियों ने रोक दिया था और इसके चलते प्रधानमंत्री का कारगिल दौरा सफल रहा। फिलहाल प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बैठक में कॉल स्पूफिंग को लेकर खास अलर्ट दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान और देश के दुश्मन कॉल स्पूफिंग के जरिए भारत की गोपनीय जानकारी, VIP मूवमेंट, VIP की निजी जानकारी उनके दौरे रुट्स हासिल करने की साजिश कर सकते हैं।

Advertisement

VVIP की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी

प्रधानमंत्री के अलावा VVIP की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट जारी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से सूत्र बताते हैं कि देश के VVIP को जहर से नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है। ऐसे में VVIP के तमाम विजिट, उनके प्रोटोकॉल पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं। देश के VVIP को सुरक्षित रखने के लिए खास तौर पर तैयार रहने को भी कहा गया है। ड्रोन से भी 15 अगस्त के मद्देनजर बड़े आतंकी हमले का खतरा बताया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती...,बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी

Advertisement

12:04 IST, August 4th 2024