पब्लिश्ड 09:15 IST, September 6th 2024
जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस... मुशीर खान ने जड़ा शतक तो सूर्या ने खास अंदाज में दी बधाई, पोस्ट VIRAL
Suryakumar Yadav on Musheer Khan Century: दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच पर मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में बधाई दी।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/6: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में INDIA-A टीम का सामना INDIA-B से हो रहा है। 5 सितंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले दिन सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने महफिल लूट ली। / Image: bcci
2/6: इंडिया-बी को मुश्किल हालात से निकालते हुए मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा। दलीप ट्रॉफी में डेब्यू कर रहे मुशीर ने सेंचुरी मारी तो टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में बधाई दी। / Image: PTI
3/6: सूर्यकुमार यादव ने मुशीर के शतक वाले मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'MS Dhoni' का डायलॉग लिखा, ''ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस।' / Image: instagram
4/6: सूर्या ने मुशीर की पारी को सराहते हुए लिखा, ''क्या पारी खेली लड़के, सरफराज खान बड़े भाई के तौर पर आज बहुर खुश होंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे। / Image: BCCI
5/6: दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में मुशीर खान ने पहले दिन 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 227 गेंदों का सामना किया। दूसरे दिन मुशीर की नजर इस शतक को डबल हंड्रेड में बदलने की होगी। / Image: PTI
6/6: 19 साल के मुशीर ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 मैचों की 10 पारियों में 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक भी है जो उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में बनाया था। / Image: X.com
अपडेटेड 09:26 IST, September 6th 2024