Published 13:55 IST, December 23rd 2024
Sara Tendulkar: लीजर्ड आइलैंड पहुंची सारा, समंदर में नहाने का लिया मजा, HOT फोटोज वायरल
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर फैशन आइकन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/6: सारा अपने इंस्टाग्रम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही ने लीजर्ड आइलैंड गईं थी। जहां उन्होंने एक ग्रीम कलर का गाउन पहना था। इस गाउन में सारा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही थीं। / Image: Instagram
2/6: सारा तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बिकिनी लुक में नजर आ रही हैं। सारा की ये बिकिनी वाली फोटोज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में बीच के किनारे की है। / Image: Instagram
3/6: आपको बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर है और टीम ने अपना पिछला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला था जिसे देखने के लिए सारा स्टेडियम पहुंची थी। / Image: Instagram
4/6: सारा ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के कुछ ज्वेलरी को भी कैरी किया है और अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। / Image: Instagram
5/6: सारा ने समुद्र में नहाने हुए फोटो को भी शेयर किया है। इसके साथ ही लीजर्ड आइलैंड की अलग-अलग खूबसूरती भी दिखाते हुए दिख रही हैं। / Image: Instagram
6/6:
पानी और रेत से खेलती सारा तेंदुलकर अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं से सीधे बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं।
/ Image: InstagramUpdated 13:55 IST, December 23rd 2024