Rishabh Pant Century

Published 13:59 IST, September 21st 2024

634 दिनों का इंतजार हुआ खत्म! ऋषभ पंत के बल्ले से बरसे रन, कोहली ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का बल्ला दूसरी पारी में जमकर गरजा। उन्होंने 634 दिनों बाद टेस्ट में शतक जमाया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share

1/5: चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस दौरान पहले दोनों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक लगाया और फिर शतक जड़ा। / Image: BCCI.TV

2/5: ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर शतक जमाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 6 शतक जमाए हैं। / Image: BCCI.TV

Advertisement

3/5: कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से कमबैक किया और कमबैक करते ही उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया। / Image: BCCI.TV

4/5: पंत के शतक पर टीम इंडिया के सारे खिलाड़ियों ने उन्हें खड़े होकर ड्रेसिंग रूम से बधाई दी। साथ ही विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत की शानदार पारी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया। / Image: X

Advertisement

5/5: चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। / Image: BCCI.Tv

13:20 IST, September 21st 2024