Published 13:49 IST, November 11th 2024
पहले डाला 4 मेडन फिर हैट्रिक... T20 में एक के बाद एक चमत्कार कर रहा न्यूजीलैंड का ये गेंदबाज
New Zealand vs Sri Lanka: दांबुला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक ली।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दांबुला में खेले गए दूसरे T20 मैच में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रच दिया। रोमांचक मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। / Image: x
2/7: श्रीलंकाई बैटिंग पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने कुसल परेरा का विकेट लिया और फिर 8वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक ली। / Image: x
3/7:
लॉकी फर्ग्यूसन T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के 5वें गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जेकब ओरम, टिम साउदी, ब्रेसवेल, और मैट हेनरी ने ये कारनामा किया था।
4/7:
हैरान करने वाली बात ये है कि लॉकी फर्ग्यूसन टी20 में लगातार चमत्कारी प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेने से पहले जब उन्होंने अपना आखिरी T20I खेला था तो उसमें भी इतिहास रचा।
/ Image: x5/7:
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर डाले और एक रन भी नहीं दिए। चार मेडन ओवर्स के साथ उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए।
/ Image: BCCI6/7: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी20 मैच की बात करें तो आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली और 5 रन से मैच जीत लिया। / Image: X
7/7: श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी। न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने कमाल करते हुए ओवर में 3 विकेट चटकाए और सिर्फ 2 रन दिए। / Image: X
Updated 13:49 IST, November 11th 2024