पब्लिश्ड 07:24 IST, September 4th 2024
पैरालंपिक 2024 में भारत ने रचा इतिहास, पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अब तक झोली में आए इतने मेडल
India in Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में अब तक 20 मेडल आ चुके हैं और अभी ये संख्या काफी बढ़ सकती है।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/5: पैरालंपिक 2024 में भारत ने इतिहास रच दिया है। पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने निराश किया था, लेकिन पैरा एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। / Image: X
2/5: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में अब तक 20 मेडल आ चुके हैं और अभी ये संख्या काफी बढ़ सकती है। इसके साथ ही भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। टोक्यो में भारत ने 19 मेडल जीते थे। / Image: X
3/5: भारत ने एक पैरालंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस साल भारत की झोली में अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। / Image: X/SAI_Media
4/5: सोमवार को भारत के खाते में कुल 8 मेडल आए थे। इस मामले में भी भारत ने रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले किसी पैरालंपिक में एक दिन में इतने मेडल नहीं आए थे। वहीं मंगलवार को भारत की झोली में 5 मेडल आए। / Image: x
5/5: भारत ने पहली बार पैरा एथलीट स्पर्धा में दो मेडल जीते हैं। जैवलिन थ्रो एफ46 फाइनल में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता, वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। / Image: X
अपडेटेड 07:42 IST, September 4th 2024