पब्लिश्ड 18:38 IST, October 18th 2024
कितने पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद? फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के पीछे ये है असली वजह
Pakistan Captain Shan Masood: शान मसूद को PCB ने साल 2023 में वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/9:
शान मसूद की कप्तानी में आखिरकार पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिल ही गई। पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैड को 152 रनों से हरा दिया।
2/9:
पिछले कुछ दिनों में शान मसूद की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई है, लेकिन इंग्लैड के खिलाफ ये जीत मसूद और उनके फैंस को राहत की सांस देगी।
3/9:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को 2023 में वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। मसूद ने बाबर आजम की जगह टीम की कमान संभाली थी।
/ Image: AP4/9:
शान मसूद ने अभी तक 7 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, लेकिन जीत सिर्फ एक में मिली है।
5/9:
शान मसूद उन चुनिंदा पाकिस्तान कप्तानों में से एक हैं जो मीडिया के सामने फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं।
6/9:
पाकिस्तान के पिछले कुछ कप्तान अपनी इंग्लिश बोलने के कारण सुर्खियों में रहे हैं और उनका जमकर मजाक बनाया गया है। इस लिस्ट में बाबर आजम का नाम भी शामिल है।
7/9:
शान मसूद बिना रुके फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि वो कई सालों तक इंग्लैड में रहे हैं और वहीं से पढ़ाई की है।
8/9:
शान मसूद ने इंग्लैड के डरहम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और इकोनॉमिक्स से डिग्री प्राप्त की है।
9/9:
शान मसूद का जन्म 14 अक्टूबर 1989 को कुवैत में हुआ था। उनके पिता वहां बैंक में काम करते थे लेकिन बाद में वो पूरा परिवार अपने मूल वतन यानि पाकिस्तान लौट गया।
/ Image: apअपडेटेड 18:39 IST, October 18th 2024