Published 19:35 IST, July 31st 2024
Paris Olympics 2024 में भारत के लिए यादगार रहेगा ये दिन, इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाई मेडल की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। हर डिन भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
1/7: पेरिस ओलंपिक के 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए हमेशा यादगार रहने वाला है। 5वें दिन भारत के एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड के लिए कदम बढ़ाया। / Image: Twitter
2/7: एकल महिला तीरंदाजी में दीपिका कुमारी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दीपिका ने नीदरलैंड की क्विंटी रोएफेन को 6-2 से हराया। / Image: X/ @sportwalkmedia
3/7: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने ये मुकाबला सर्वसम्मति से जीता। / Image: X/ @sportwalkmedia
4/7: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में 21-18, 21-12 से हरा दिया। इस जीत के साथ लक्ष्य प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। / Image: X/ @sportwalkmedia
5/7: भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुशाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाया और 7वें स्थान पर रहे। / Image: X/ @sportwalkmedia
6/7: पीवी सिंधू ने ग्रुप स्टेज का अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर नॉक आउट स्टेज में जगह बनाई। / Image: X/ @sportwalkmedia
7/7: भारत की युवा महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के खेल में इतिहास रच दिया। उन्होंने विमेंस सिंगल्स में सिंगापुर की जियान झेंग को मात देकर राउंड 16 में जगह बनाई। / Image: X/ @sportwalkmedia
Updated 19:35 IST, July 31st 2024