Published 13:18 IST, May 29th 2024
T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, टॉप पर विराट कोहली
Most Runs in T20 World Cup History: 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने वाला है।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/8: 2 जून से 29 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। मेगा इवेंट में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। / Image: X/ T20WorldCup
2/8: टी20 वर्ल्ड कप 2007 के बाद से भारतीय टीम ये टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 17 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। / Image: Instagram/@jaspritb1
3/8: भारतीय फैंस की उम्मीदें एक बार फिर टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी। / Image: pti
4/8: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पर हैं। किंग कोहली के नाम 25 पारियों में 1141 रन है। / Image: PTI
5/8: दूसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने जिन्होंने 2007-2014 के बीच 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं। / Image: AP
6/8: तीसरे नंबर पर 'यूनिवर्स बॉस' यानि क्रिस गेल हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं। / Image: AP
7/8: चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 36 पारियों में 963 रन बनाए हैं। जब टीम इंडिया 2007 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब रोहित टीम का हिस्सा थे। / Image: ap
8/8: 5वें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान हैं। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 34 पारियों में 897 रन बनाए हैं। / Image: AP
Updated 13:18 IST, May 29th 2024