Lalu Prasad Yadav took selfie

Published 15:35 IST, June 1st 2024

Lok Sabha Election: लालू ने वोट कर बेटी संग ली सेल्फी, आखिरी चरण में इन VVIP ने किया मतदान, Photos

अंतिम चरण के लिए चंडीगढ़ की 1, पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की 4, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share

1/11: पंजाब में वोट डालने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई बड़े नेता शामिल रहे। मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। / Image: PTI

2/11: आखिरी चरण के चुनाव में AAP नेता राघव चड्ढा ने भी अपने मतदान का इस्तेमाल किया। चड्ढा ने लोगों से भी वोट करने की अपील की है। / Image: PTI

Advertisement

3/11: इसके अलावा पंजाब में हो रही वोटिंग में सुखबीर सिंह बादल ने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने फिरोजपुर लोकसभा हलके के गांव बादल में अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग किया। / Image: PTI

4/11: 7वें चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया। / Image: PTI

Advertisement

5/11: RJD नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना में अपना वोट डाला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंचे थे। पूर्व CM लालू यादव और राबड़ी देवी ने भी वोट का प्रयोग किया। / Image: PTI

6/11: हिमाचल प्रदेश में हो रहे चुनाव में भी कई बड़े नेताओं ने अपने वोट के आधिकार का प्रयोग किया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सातवें चरण के लिए हमीरपुर में अपना वोट डाला। / Image: PTI

Advertisement

7/11: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने गृह जिले बिलासपुर के विजयपुर आंगनवाड़ी केंद्र में सबसे पहले मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी थीं। / Image: PTI

8/11: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमीरपुर जिले के समीरपुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। / Image: PTI

Advertisement

9/11: मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल रही है। / Image: PTI

10/11: आखिरी चरण में यूपी की वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर और गाजीपुर समेत 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है।PM मोदी और रवि किशन समेत 144 उम्मीदवार मैदान में हैं। अभिनेता रवि किशन ने अपने मदतान का प्रयोग किया। / Image: PTI

Advertisement

11/11: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में मतदान किया। इस दौरान एक्टर ने लाइ में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। / Image: PTI

15:35 IST, June 1st 2024