Published 22:08 IST, August 23rd 2024
National Space Day 2024: जब चांद पर रहने लगेंगे लोग...तो कैसा होगा घर, कैसा होगा प्ले स्कूल, Photos
भारत 23 अगस्त, शुक्रवार को अपना पहला नेशनल स्पेस डे मना रहा है। ऐसे में आइए कुछ AI इमेज में देखते हैं कि भविष्य में चंद्रमा पर हमारा जीवन कैसा होगा।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/6: इसरो ने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद चंद्रयान-4 के मिशन पर भी काम शुरू कर दिया है। आने वासे समय में लोग चांद पर जीवन जी रहे होंगे। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। / Image: AI Image
2/6: AI की ओर से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आन वाले भविष्य में लोग चंद्रमा पर किस तरह जी रहे होंगे। चंद्रमा पर जब लोग रहना शुरू करेंगे तो मेट्रो की लाइफ इन तस्वीरों जैसी होगी। / Image: AI
3/6: वर्क स्पेस की AI इमेज: चंद्रमा पर रहकर आप ऑफिस में कैसे काम करेंगे इसकी भी AI इमेज सामने आई है। / Image: AI Image
4/6: मार्केट की AI इमेज: चंद्रमा पर सब्जी मंडी में फलों का बाजार कुछ ऐसा होगा। इस तरह से आप चंद्रमा पर फल और सब्जियों की खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं। / Image: AI
5/6: घर के बाहर कुछ इस तरह उठा सकेंगे आनंद: AI इमेज में देख सकते हैं कि लोग कि तरह घर के बाहर आनंद उठा रहे हैं, शॉपिंग पर जा रहे हैं। / Image: AI
6/6: चंद्रमा पर गार्डेनिंग की AI इमेज: इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जब आप चंद्रमा पर रहने लगेंगे तो कुछ इस तरह से आप खेती कर सकेंगे। / Image: AI
Updated 22:08 IST, August 23rd 2024