Published 09:12 IST, June 28th 2024
पानी में डूबी सड़कें, उड़ानें हुईं रद्द… दिल्ली-NCR में राहत के साथ साथ लाख झमेले लाई पहली बारिश
Monsoon: बादल बरसने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश अपने साथ कई तरह की परेशानियों को भी लेकर आई है। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: आखिरकार सड़ी गर्मी के बाद मानसून धीरे-धीरे भारत के कई राज्यों में अपने पैर पसारने लगा है। बादल बरसने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बारिश अपने साथ कई तरह की परेशानियों को भी लेकर आई है। / Image: X
2/5: पहले दिन ही बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत कई एरिया में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। / Image: Republic
3/5: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक मौसम ठंडा ही रहने वाला है। एक वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे ऊपर से पानी गिर रहा है। / Image: X
4/5: अचानक मौसम बदलने की वजह से घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी दिल्ली और धर्मशाला से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट एडवाइजरी जारी कर दी है। कई जगह उड़ानें रद्द भी हो गई हैं। / Image: Interglobe Aviation
5/5: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वीकेंड में भी ऐसे ही बादल गरजने और बरसने वाले हैं। / Image: PTI/ File
Updated 09:23 IST, June 28th 2024