Search icon
Download the all-new Republic app:
Samantha Ruth Prabhu

Published 22:53 IST, November 5th 2024

Citadel:Honey Bunny के लिए सामंथा रूथ प्रभु को कहां से मिली प्रेरणा? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Samantha Ruth Prabhu जल्द ही सिटाडेल: हनी बनी में नजर आने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज के किस चीज से वह आकर्षित हुईं।

1/7: Samantha Ruth Prabhu जल्द ही सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में संग नजर आएंगी। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार और फिल्म से जुड़कर उन्हें किस चीज ने आकर्षित किया इसके बारे में खुलकर बात की। / Image: instagram

2/7: एक्ट्रेस ने बताया कि 'सिटाडेल: हनी बनी' सीरीज ऐसे रिलीवेंट कैरेक्टर्स पर फोक्सड है, जो खुद को असाधारण परिस्थितियों में पाते हैं, यह एक ऐसी कहानी है जो उनके साथ गहराई से जुड़ी हुई है। / Image: instagram

3/7: सामंथा इस सीरीज में फिल्म स्टार वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। वरुण जो कि सीरीज में बनी के किरदार में हैं, वहीं सामंथा जो कि हनी के किरदार में उन्हें एक मिशन के लिए तैयार करते हैं। / Image: instagram

4/7: यह सीरीज 90 की दशक की बैकग्राउंड पर आधारित है। सामांथा ने कहा, जब आप किसी जासूसी फिल्म के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर हाई-टेक गैजेट और फैंसी तकनीक दिमाग में आती है। / Image: instagram

5/7: राज और डीके द्वारा निर्देशित 'सिटाडेल: हनी बनी' में वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। वरुण बनी के किरदार में एक प्रतिभाशाली स्टंटमैन की भूमिका में हैं, जबकि सामंथा एक जासूस की भूमिका में हैं। / Image: instagram

6/7: सीरीज में दोनों की एक एक्साइटिंग ट्रिप दिखाई गई है। जिसमें वे नई पहचान अपनाते हैं और विश्व भर में यात्रा करने के लिए निकल पड़ते हैं। शो में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम और काशवी मजमुंदर भी हैं। / Image: instagram

7/7: हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं फैंस भी वरुण और सामंथा की जोड़ी देखने को उत्साहित हो रहे हैं। यह सीरीज 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर शुरू होगी। / Image: instagram

Updated 22:53 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.