Published 21:49 IST, September 26th 2024
Stree 2: अब OTT पर देखिए 600 करोड़ कमाने वाली श्रद्धा कपूर की फिल्म, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ…
Stree 2 on OTT: अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' अभी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। हालांकि, अब आप घर बैठे-बैठे भी फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ पिछले महीने ही रिलीज हुई थी। अबतक फिल्म ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। / Image: IMDb
2/5: फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही झंडे गाड़ दिए थे। लोग इसकी रिलीज का इतनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि जिसने पहले से टिकट बुक नहीं की थी, उसे पहले दिन टिकट मिल भी नहीं रहे थे। / Image: IMDb
3/5: ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ को रिलीज हुए 6 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी ये हर दिन बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से ज्यादा की ही कमाई कर रही है। / Image: instagram
4/5: अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब आप घर के कंफर्ट में ही ‘स्त्री 2’ को देख पाएंगे। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है लेकिन एक ट्विस्ट है। / Image: X
5/5: ‘स्त्री 2’ अमेजन प्राइम पर रेंटल पर है। यानि आपको रेंट पर फिल्म लेनी होगी जो 48 घंटे ही रहेगी। इसके लिए आपको 349 रुपए देने होंगे। / Image: Instagram
Updated 21:49 IST, September 26th 2024