Published 08:40 IST, August 18th 2024
Stree 2 Cast Fees: राजकुमार या श्रद्धा, किसकी फीस है ज्यादा? इस एक्टर ने लिए कैमियो के लिए करोड़ों
Stree 2 Cast Fees: अमर कौशिक ने फिर अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म से इंप्रेस कर दिया। 14 अगस्त की शाम को रिलीज हुई 'स्त्री 2' की कास्ट की फीस को लेकर जानकारी मिली है।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7: 6 साल बाद फिर से ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए लौट आई है। केवल तीन दिनों में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 135 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। / Image: instagram
2/7: ‘स्त्री 2’ की हीरोइन श्रद्धा कपूर हैं और इसके लिए उन्होंने मोटी रकम ली है। GQ India की रिपोर्ट की माने तो, एक्ट्रेस ने अपने करियर की सबसे अहम फिल्म के लिए पूरे पांच करोड़ रुपए लिए हैं। / Image: instagram
3/7: ये साल राजकुमार राव के लिए काफी स्पेशल रहा। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘श्रीकांत’ के बाद उनकी ‘स्त्री 2’ भी धमाल मचा रही है जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 6 करोड़ लिए हैं। / Image: instagram
4/7: पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रोल में पंकज त्रिपाठी ने लोगों को खूब हंसाया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 47 वर्षीय एक्टर को ‘स्त्री 2’ के लिए तीन करोड़ रुपए मिले हैं। / Image: IANS
5/7: अभिषेक बनर्जी ने जना के रोल में लोगों को काफी इंप्रेस किया है। वो ‘स्त्री’ के साथ साथ ‘भेड़िया’ में भी दिखाई दिए थे। रिपोर्ट्स की माने तो, ‘स्त्री 2’ के लिए उन्होंने 55 लाख रुपए चार्ज किए हैं। / Image: X
6/7: अपारशक्ति खुराना ने ‘स्त्री 2’ में राजकुमार के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाया था जिनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी पसंद किया गया। खबरों के मुताबिक, इस रोल के लिए उन्हें 70 लाख रुपए मिले थे। / Image: Instagram
7/7: बात करें कैमियो की तो भेड़िया के रूप में वरुण धवन ने ‘स्त्री 2’ में कैमियो किया और इस छोटे से स्क्रीन स्पेस के लिए 2 करोड़ रुपये ले लिए। / Image: X
Updated 08:40 IST, August 18th 2024