Search icon
Download the all-new Republic app:
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Published 12:48 IST, July 10th 2024

पहली बार खुद को सिंदूर में देखकर रोने लगी थीं सोनाक्षी, फिर पति जहीर इकबाल ने ऐसे हंसाया

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी करने के बाद बहुत सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

1/5: सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल को हमेशा के लिए हमसफर बना लिया। उन्होंने इस खास दिन के कई अनसीन मोमेंट्स शेयर किए हैं जिसमें उनकी केमिस्ट्री झलक रही है। / Image: @aslisona/instagram

2/5: सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि कैसे वह खुद को पहली बार सिंदूर में देखकर रोने लग गई थीं। वह जहीर से पहले तैयार हो गई थीं। / Image: @aslisona/instagram

3/5: सोनाक्षी सिन्हा ने फैंस को अपने फोन का वॉलपेपर भी दिखाया है जो शादी की दौड़-भाग के बीच क्लिक हुआ था। / Image: @aslisona/instagram

4/5: इस फोटो में सोनाक्षी दुल्हन के रूप में सज रही हैं जबकि जहीर उन्हें निहार रहे हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- 'हीरो अपनी हीरोइन को ड्रीम रोल के लिए तैयार होते देख रहा है'। / Image: @aslisona/instagram

5/5: एक फोटो में जहीर अपनी दुल्हनिया को हंसाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ सोनाक्षी ने लिखा- 'तैयार होने के समय कुछ भी कहकर मुझे हंसाना भी तो जरूरी है।' / Image: @aslisona/instagram

Updated 12:48 IST, July 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.