Download the all-new Republic app:
Sobhita Dhulipala

Published 21:13 IST, October 21st 2024

शुरू हुई Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की शादी की रस्में, सामने आईं पसुपु दंचदम की तस्वीरें

Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं अब इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


1/7:

Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya Wedding: सोभिता धुलिपाला और स्टार नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी प्यारी सी झलक सामने आई है।

/ Image: instagram

2/7: मेड इन हेवन एक्ट्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की। यह समारोह दक्षिण भारतीय संस्कृति में विवाह समारोह की शुरुआत का प्रतीक है। / Image: instagram

3/7: तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'गोधुमा राय पसुपु दंचतम... और यह से शुरू हुआ!' इस मौके पर सोभिता धुलिपाला कोरल रेशमी साड़ी को सुनहरे ब्लाउज के साथ पहने नजर आईं। / Image: instagram

4/7: फोटो में सोभिता को बालों में गजरा लगाए, सोने के गहनों के साथ हरी चूड़ियां पहने देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक्ट्रेस हल्दी पीसने के साथ पुजारी और अपने परिवार के वरिष्ठों से आशीर्वाद लेती नजर आईं। / Image: instagram

5/7: प्री-वेडिंग रस्म की तस्वीरों में एक्ट्रेस बहन, दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शानदार समय बिताते नजर आ रहीं। कुछ अन्य फ्रेम में वह कैमरे के लिए खूबसूरत पोज भी देती नजर आ रही हैं। / Image: instagram

6/7: आपको बता दें कि सोभिता और नागा चैतन्य की इस साल अगस्त में हैदराबाद में सगाई हुई थी। इस अवसर पर दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। / Image: instagram

7/7: सोभिता रमन राघव, शेफ, कालाकांडी, गूडचारी, समीरा, मूथोन, रोजी, द बॉडी, घोस्ट स्टोरीज, पोन्नियिन सेल्वन में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं। / Image: instagram

Updated 21:13 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.