Published 23:06 IST, November 12th 2024
फवाद खान संग मिली फिल्म तो एक्ट्रेस को सताया इस बात का खौफ! बोलीं- चेक करना पड़ा कि पाकिस्तानी....
Ridhi Dogra: रिद्धि डोगरा जल्द 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी। उसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान के साथ भी एक प्रोजेक्ट साइन किया है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
रिद्धि डोगरा ने कुछ समय पहले ही फवाद संग काम करने की खबरों की पुष्टि की है। हालांकि, एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था।
/ Image: Varinder Chawla2/5:
रिद्धि और फवाद की फिल्म का नाम है ‘अबीर गुलाल’ जिसमें वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में रिद्धि ने बताया कि वो किसी विवाद में नहीं फंसना चाहती थीं।
/ Image: IMDb3/5:
रिद्धि ने कहा- मैं एक प्राउड इंडियन हूं। बचपन से सब कहते थे कि मैं विदेश शिफ्ट हो जाऊंगी। मेरी कुंडली में ऐसा लिखा था लेकिन मैं बाहर जाना नहीं चाहती थीं। मुझे नहीं लगता कि कला में विभाजन होता है।
/ Image: iridhidogra/Instagram4/5:
एक्ट्रेस ने कहा- इंसान का कुछ भी नाम हो या देश हो लेकिन जब हम कोई फिल्म या शो देखते हैं तो हम केवल उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को देखते हैं। यही सोचकर मैंने फिल्म साइन की।
/ Image: Instagram5/5:
रिद्धि ने कहा कि उन्होंने केवल ये चेक किया था कि क्या वो किसी पाकिस्तानी के साथ काम कर सकती हैं। देश और सरकार इसकी परमिशन देती है। अगर नहीं देती तो वो फिल्म नहीं करतीं।
/ Image: FacebookUpdated 23:06 IST, November 12th 2024