Download the all-new Republic app:
Jayam Ravi: मशहूर तमिल एक्टर की 15 साल की शादी टूटी, लिया पत्नी से तलाक, लिखा- आरोप मत लगाना…

Published 14:34 IST, September 9th 2024

Jayam Ravi: मशहूर तमिल एक्टर की 15 साल की शादी टूटी, लिया पत्नी से तलाक, लिखा- आरोप मत लगाना…

Jayam Ravi Divorce: जाने-माने तमिल एक्टर जयम रवि ने महीनों की अटकलों के बाद आखिरकार पत्नी आरती से तलाक का ऐलान कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


1/5: पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जयम रवि और आरती के बीच कुछ ठीक नहीं है और दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। अब एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए अफवाहों पर मुहर लगा दी। / Image: jayamravi_official/Instagram

2/5: जयम रवि ने अंग्रेजी और तमिल में बयान की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि आरती से 15 साल पुरानी शादी को खत्म करने का दोनों का आपसी फैसला है। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से तलाक लिया गया है। / Image: instagram

3/5: जयम रवि ने लिखा कि बहुत सोच-विचार करके अलग होने का फैसला लिया है जो सभी के हित में है। / Image: instagram

4/5: एक्टर ने फैंस से इस मुश्किल समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है। साथ ही लिखा कि ‘किसी भी तरह का आरोप ना लगाए जाए, ना ही कीचड़ उछाली जाए’। / Image: instagram

5/5: जयम रवि ने 2009 में टीवी प्रोड्यूसर सुजाता विजयकुमार की बेटी आरती रवि से शादी की थी। जब वह स्कॉटलैंड में अपनी पढ़ाई कर रही थी, तब वे करीब आए और डेट करने लगे। शादी के बाद उनके दो बेटे हुए- आरव और अयान। / Image: instagram

Updated 14:35 IST, September 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.