पब्लिश्ड 12:09 IST, September 4th 2024
Laila Majnu के बाद फिर एक दर्द भरी दास्तां लेकर आ रहे इम्तियाज अली! फोटो देख फैंस की बढ़ी धड़कनें
Imtiaz Ali: स्टोरीटेलिंग के मास्टर कहे जाने वाले इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है। वह 'लैला मजनू' के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: ‘लैला मजनू’ दोबारा रिलीज होने पर बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने री-रिलीज के केवल 3 दिनों में अपना लाइफटाइम कलेक्शन पछाड़ दिया था। / Image: IMDb
2/5: अब फिल्म की सफलता के बाद इम्तियाज अली और साजिद अली ने एक और लव स्टोरी बनाने को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। / Image: Varinder Chawla
3/5: इम्तियाज ने ‘लैला मजनू’ लिखी थी और साजिद ने इसे डायरेक्ट किया था। अब दोनों मिलकर फिर काम करेंगे। शेयर की गई फोटो में कई ट्रैजिक लव स्टोरी का जिक्र किया गया है। / Image: instagram
4/5: इसमें लैला मजनू के साथ सस्सी पुन्नू, सोहनी महिवाल, मिर्जा साहिबा, शिरीन फरहाद, हीर रांझा और रोमियो जूलिएट के नाम लिखे थे। इसके साथ अली ने लिखा- ‘सबकी कहानी लिखी हुई है। अगले लव लीजेंड का क्या?’ / Image: instagram
5/5: इम्तियाज ने 2018 में राधा कृष्ण फिल्म अनाउंस की थी, जब एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस बारे में पूछा तो फिल्मममेकर लिखते हैं- ‘एक दिन’। / Image: instagram
अपडेटेड 12:09 IST, September 4th 2024