Download the all-new Republic app:
Manisha Rani

Published 13:02 IST, August 5th 2024

बिहार की मनीषा रानी को मिला सपनों का राजकुमार? शादी को लेकर जाहिर की दिली ख्वाहिश

Manisha Rani: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा रानी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से छिपाकर रखती हैं। हालांकि, अब उन्होंने शादी को लेकर बात की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


1/5: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आने के बाद यूट्यूबर मनीषा रानी की लोकप्रियता में चार चांद लग गए हैं। फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज जानने के लिए बेकरार रहते हैं। / Image: Instagram

2/5: बिहार की मनीषा रानी की लव लाइफ के बारे में भी जानने के लिए फैंस एक्साइटिड रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया है कि क्या उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। / Image: Instagram

3/5: मनीषा रानी हाल ही में यूट्यूबर ठगेश के पॉडकास्ट में पहुंची थीं जहां उनसे शादी करने की उनकी दिली चाहत को लेकर सवाल किया गया। / Image: instagram

4/5: मनीषा रानी ने कहा कि उन्हें प्यार और शादी दोनों में बड़ी दिलचस्पी है लेकिन उन्हें अपना मिस्टर राइट मिल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जिंदगी एक बार मिली है तो प्यार करना ही चाहिए। / Image: instagram

5/5: मनीषा रानी ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसे लड़के की तलाश है जो उनसे शिद्दत से प्यार करे। इसके लिए भले ही उन्हें 50 साल तक इंतजार करना पड़े लेकिन वे ‘लड़का लड़का’ करती रहेंगी। / Image: instagram

Updated 13:02 IST, August 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.