Published 19:57 IST, November 23rd 2024
मोहिनी से जुड़ा नाम तो भड़के AR Rahman, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, बोले- तुरंत वीडियो हटाओ
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का सायरा बानो के साथ 29 साल का रिश्ता खत्म हो गया। जैसे ही उन्होंने तलाक का ऐलान किया, लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। अब कंपोजर ने उनके तलाक को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने वालों को नोटिस भेजा है।
/ Image: X2/5:
एआर रहमान की टीम ने एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमें सभी यूट्यूब चैनल और ऑनलाइन पब्लिकेशन से ऐसा कंटेंट हटाने के लिए कहा गया है जो उन्हें ‘बदनाम’ कर रहा है।
/ Image: AR Rahman/X3/5:
नोटिस में लिखा है कि “लोग रहमान की निजी जिंदगी को लेकर काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं और तरह-तरह के आपत्तिजनक अटकलें लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि खराब हो रही है”।
/ Image: X4/5:
रहमान के तलाक के कुछ घंटे बाद ही उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क से अलग होने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में नेटिजंस सवाल करने लगे कि क्या दोनों का कनेक्शन है।
/ Image: Facebook5/5:
रहमान और मोहिनी के रूमर्ड अफेयर को लेकर भी वीडियो बनाए गए जिसके खिलाफ एक्शन लेते हुए कंपोजर ने कानून का रास्ता अपनाया और 24 घंटे के अंदर सभी वीडियो हटाने को कहा है।
/ Image: InstagramUpdated 19:57 IST, November 23rd 2024