Published 11:42 IST, October 20th 2024
कभी गुजरात के जाम साहब के दिलों की रानी थीं माधुरी, इस घटना के बाद खत्म कर लिया अजय जडेजा से रिश्ता
Ajay Jadeja Madhuri Dixit Love Story: बॉलीवुड और क्रिकेट से आपने कई लव स्टोरी सुनी होगीं लेकिन क्या आपने माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की प्रेम कहानी सुनी है।
1/5: एक ऐसा वक्त भी था जब बॉलीवुड की धक धक गर्ल पर जामनगर के राजघराने के वारिस जान छिड़कते थे। अब अजय जडेजा जामनगर के जाम साहब बन चुके हैं। ऐसे में उनकी लव स्टोरी फिर सुर्खियों में आ गई। / Image: X
2/5:
माधुरी और अजय पहली बार एक कमर्शियल फोटोशूट के दौरान मिले थे। दोनों में तुरंत दोस्ती हो गई लेकिन उनके रिलेशनशिप रूमर्स धीरे-धीरे उड़ने शुरू हुए थे।
/ Image: instagram3/5:
अजय बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने माधुरी से मदद मांगी। धीरे-धीरे दोनों के प्यार के चर्चे बढ़ने लगे लेकिन फिर 1999 में आया वो विवाद जिसने इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
/ Image: File Photo4/5: दरअसल, 1999 में अजय का नाम मैच फिक्सिंग कंट्रोवर्सी में फंस गया जिससे क्रिकेट में उनके करियर पर हमेशा के लिए दाग लग गया। माधुरी के परिवार ने रिश्ते को ठुकरा दिया जिसके बाद दोनों अलग हो गए। / Image: X
5/5: इसके बाद माधुरी की मुलाकात अमेरिकी-भारतीय डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई और दोनों ने शादी कर ली। अजय जडेजा ने भी अपनी स्कूलमेट अदिति जेटली संग सात फेरे ले लिए। / Image: X
Updated 11:43 IST, October 20th 2024