Published 17:43 IST, October 2nd 2024
मुंबई आने से पहले क्या सोचा था? अभिनेता नवीन कस्तूरिया ने किया खुलासा
वेब सीरीज 'टीवीएफ एस्पिरेंट्स' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता नवीन कस्तूरिया अब 'मिथ्या' वेब सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। अभिनेता ने मुंबई आने के पीछे के उद्देश्य का खुलासा किया।
Advertisement
Actor Naveen Kasturia: वेब सीरीज 'टीवीएफ एस्पिरेंट्स' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता नवीन कस्तूरिया अब 'मिथ्या' वेब सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। अभिनेता ने मुंबई आने के पीछे के उद्देश्य का खुलासा किया और बताया कि 'मिथ्या' सीरीज में उनका रोल उनके असल जीवन से भी काफी मेल खाता है। अभिनेता स्ट्रीमिंग शो 'मिथ्या' में अपनी भूमिका निभाने को लेकर काफी उत्साहित हैं और आगामी सीरीज में वह एक लेखक की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह लेखक बनने के इरादे से मुंबई आए थे।
शो के दूसरे सीजन में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, “मैं मिथ्या सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। इस सीरीज में मैं एक महत्वाकांक्षी लेखक की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक ऐसी भूमिका है जो कई मायनों में मेरी अपनी यात्रा से मेल खाती है।” उन्होंने आगे बताया, "जब मैं पहली बार मुंबई आया था, तो मैंने सोचा था कि लेखन से ही फिल्म इंडस्ट्री में मेरी एंट्री होगी। मेरा मानना है कि पढ़ने और कहानी कहने का मेरा जुनून मुझे अपने अभिनय को निखारने में मदद करता है, जिससे मैं किरदार से गहराई से जुड़ पाता हूं।"
Advertisement
ज्ञात हो कि ‘मिथ्या सीजन 2’ जी5 पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि अभिनेता नवीन कस्तूरिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ओटीटी मीडियम में लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माना जाता है। उन्हें 'ब्रीथ: इनटू द शैडो', 'एस्पिरेंट्स' जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है। उनके तीन वेब शो आईएमडीबी टॉप 250 टीवी शो की सूची में हैं।
उन्होंने फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' और 'शंघाई' में दिबाकर बनर्जी की असिस्टेंट के तौर पर काम किया। साल 2011 में फिल्म निर्माता अमित मसुरकर ने उन्हें 'सुलेमानी कीड़ा' नामक फिल्म ऑफर की थी। 'पिचर्स' से पहले, नवीन ने द वायरल फीवर के साथ कुछ और स्केच बनाए। वह 'बोस: डेड/अलाइव' में भी दिखाई दिए और 'वाह जिंदगी' और 'थिंकिस्तान' में मुख्य भूमिकाएं निभाई।
Advertisement
17:43 IST, October 2nd 2024