Download the all-new Republic app:

Published 14:41 IST, July 5th 2024

Mirzapur 3 Review: तीसरे सीजन में दिखेगा गुड्डू भैया और गोलू का भौकाल, गद्दी को लेकर घमासान

Mirzapur 3 Review: पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को खूब पसंद किया गया था और अब सीजन 3 का क्रेज दर्शकों में साफ देखने को मिल रहा है।

Follow: Google News Icon
  • share
मिर्जापुर 3 का रिव्यू | Image: Instagram
Advertisement

Mirzapur 3 Review: पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को खूब पसंद किया गया था और अब सीजन 3 का क्रेज दर्शकों में साफ देखने को मिल रहा है।

जहां से दूसरा सीजन खत्म हुआ था, वहीं से 'मिर्जापुर 3' की कहानी शुरू होती है। मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की मौत हो चुकी है और कालीन भैया कोमा में चले गए हैं। पूर्वांचल में त्रिपाठी परिवार का राज खत्म हो गया है। ऐसे में गुड्डू भैया (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित किया है।

Advertisement

गोलू को पहले ज्यादा आक्रामक दिखाया गया है। वह पहले से ज्यादा भौकाल मचाती दिखाई दे रही हैं। वह गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर मिर्जापुर की गद्दी पर दावा पेश करने वाले दावेदारों से भिड़ती हैं।

'मिर्जापुर 3' के 10 एपिसोड हैं। इसमें कालीन भैया, गुड्डू, गोलू और शरद जैसे किरदार आपको भरपूर एंटरटेन करेंगे। सत्ता संघर्ष के तेज होने के साथ-साथ कहानी में खून-खराबा भी बढ़ता जाएगा।

Advertisement

मिर्जापुर की गद्दी पर जौनपुर के शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) समेत अन्य बाहुबली की नजर है। शरद मुन्ना भैया की पत्नी और माधुरी (ईशा तलवार) के साथ हाथ मिलाता है। माधुरी पति की मौत का बदला लेने के लिए अपने राजनीतिक हथकंडे अपनाती है। वह राज्य से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है, इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है।

'मिर्जापुर 3' की कहानी दर्शकों को प्रभावित करेगी। शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न हैं।

Advertisement

इस बीच अखंडानंद त्रिपाठी यानी कालीन भैया को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) की मौत का शोक मनाते दिखाया जाता है। पिछले सीजन में उन्हें गोली मार दी जाती है, लेकिन इस सीजन में वह मौत के मुंह से बाहर निकलकर सामने आते हैं। उनकी जान शरद शुक्ला ने बचायी है।

निर्देशक गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर दोनों ने शानदार काम किया है। संजय कपूर की फोटोग्राफी ने दूरदराज के इलाकों को बेहतरीन तरीके से कैद किया है। लड़ाई, हमले और हत्याओं के सीन्स को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जॉन स्टीवर्ट एडुरी का म्यूजिक भी जबरदस्त है।

Advertisement

सीरीज में सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है। अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, अंजुम शर्मा, विजय वर्मा और शीबा चड्ढा ने दमदार परफॉर्मेंस दी हैं।

वेब सीरीज: मिर्जापुर 3

डायरेक्टर: गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर

कलाकार: पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, लिलिपुट फारूकी और अनंगशा बिस्वास

सिनेमाटोग्राफी: संजय कपूर

म्यूजिक: जॉन स्टीवर्ट एडुरी

सीरीज की अवधि: 45 मिनट के 10 एपिसोड

आईएएनएस रेटिंग: 3 स्टार

ये भी पढ़ेंः विक्ट्री परेड करके लंदन के लिए निकले कोहली, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार अनुष्का से मिलेंगे

14:41 IST, July 5th 2024