Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:01 IST, January 24th 2025

The Family Man 3: 'राज और डीके के साथ काम करना रोमांचकारी', द फैमिली मैन 3 की शूटिंग पूरी होने पर बोले संदीप किशन

संदीप ने द फैमिली मैन सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह मेजर विक्रम वैद की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Sundeep Kishan | Image: IANS

The Family Man Season 3: संदीप किशन ने अपनी आगामी सीरीज 'फैमिली मैन' सीजन 3 की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें वह मेजर विक्रम वैद की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने कहा कि राज और डीके के साथ काम करना बेहद रोमांचक रहा।

'शोर इन द सिटी' और 'फैमिली मैन' सीजन 1 में उनके साथ काम करने के बाद संदीप ने फिल्म निर्माताओं के साथ एक बार फिर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। राज और डीके के बारे में बात करते हुए संदीप किशन ने कहा कि वह 'फैमिली मैन' सीजन 3 की शूटिंग पूरी करके बेहद रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा, “राज और डीके के साथ काम करना बेहद रोमांचक रहा है। 'फैमिली मैन' जैसी कहानी बनाने और उसे जीवंत करने की उनकी दृष्टि वास्तव में जादुई है, जिसमें हर किरदार अपनी गहराई और दिलचस्प तत्व लेकर आता है।"

उन्होंने आगे कहा, “मुझे 'फैमिली मैन' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने पर वास्तव में गर्व और महसूस हो रहा है और मैं राज और डीके की दुनिया से नए विक्रम वैद को एक बार फिर सामने लाने को लेकर उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि यह दर्शकों के लिए एक अच्छा आश्चर्य होगा।”

हाल ही में संदीप ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मजाका' के टीजर के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। फिल्म निर्माता त्रिनाधा राव नक्कीना के निर्देशन में बनी फिल्म में संदीप रितु वर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखाई देंगे। 'मजाका' तेलुगू में उनकी 30वीं फिल्म है।

'मजाका' और 'फैमिली मैन' सीजन 3 के अलावा, संदीप के पास जेसन संजय के साथ एक अनटाइटल्ड भी है, जो दक्षिण भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज है।

साल 2010 में रिलीज ‘स्नेहा गीतम’ में अभिनय करने से पहले संदीप ने गौतम वासुदेव मेनन के साथ सहायक निर्देशक के रूप में एक साल तक काम किया। ‘प्रस्थानम’ में उनके साथ काम करने के बाद निर्देशक देवा कट्टा ने किशन को अपने दोस्तों राज और डीके के पास भेजा, जिसके कारण 2011 में किशन को उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ में कास्ट किया गया।

सुदीप ने साल 2013 में आई एडल्ट कॉमेडी ‘यारुदा महेश’ से फिल्म करियर की शुरुआत की। उन्हें साल 2013 में वेंकटाद्री एक्सप्रेस से बड़ा ब्रेक मिला। बाद में उन्होंने तेलुगू एक्शन-थ्रिलर ‘माइकल’ में अभिनय किया। साल 2024 में वह ‘ऊरु पेरू भैरवकोना’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘रायन’ में नजर आए।

यह भी पढ़ें: Sky Force X Review: दर्शकों को कैसे लगी अक्षय-वीर की देशभक्ति से लबरेज स्काई फोर्स? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू…

 

 

अपडेटेड 21:01 IST, January 24th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: