Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:14 IST, September 8th 2024

भीमा में धनिया का किरदार निभा रही स्मिता साबले को ऑडिशन से अलग मिला रोल, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

टेलीविजन शो 'भीमा' में धनिया की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता साबले ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में शो में एक नकारात्मक किरदार के लिए ऑडिशन दिया था।

Smita Sable | Image: IANS

Smita Sable: टेलीविजन शो 'भीमा' में धनिया की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता साबले ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में शो में एक नकारात्मक किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। शो में उनका किरदार धनिया एक केयरिंग मां का है जो अपने परिवार की भलाई को प्राथमिकता देती है। हालांकि अभिनेत्री ने जिस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था वह वर्तमान में निभाए जा रहे उनके किरदार से बिल्कुल अलग थी।

स्मिता ने कहा, "यह काफी दिलचस्प कहानी है। मैंने शो भीमा के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह धनिया की भूमिका के लिए नहीं था। मैंने एक नकारात्मक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे धनिया की भूमिका के लिए चुना गया। यह पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाला था। मैं बहुत रोमांचित थी। धनिया का किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं अपने करियर में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर खुश हूंं।''

अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में कहा कि सामाजिक चुनौतियों के बावजूद अपनी बेटी भीमा की पढ़ाई के लिए धनिया की तरफदारी करना उसकी परवरिश की भावना का प्रमाण है। कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद धनिया का हिम्मत और दृढ़ संकल्प कभी कम नहीं हुआ। अभिनय जगत में आने से पहले अभिनेत्री ने 2019 तक कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया। हालांकि वह शुरू से ही एक्टिंग करना चाहती थीं।

उन्होंने आगे बताया, “अपने खाली समय में मैं वीडियो बनाती थी और सोशल मीडिया पर मोनोलॉग करती थी। मुझे मॉडलिंग में भी दिलचस्पी थी और मैं उस रास्ते से इंडस्ट्री में प्रवेश करना चाहती थी। हालांकि, 2020 में महामारी ने मेरे करियर को अभिनय की ओर मोड़ दिया।''

शो के लिए अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्रीयन होने के नाते उत्तर प्रदेश में सेट किए गए शो पर काम करने के लिए मुझे स्थानीय बोली और लहजे में महारत हासिल करने की जरूरत थी ताकि मैं अपने किरदार के प्रति प्रामाणिक और सच्ची बन सकूं। मेरे पिछले अनुभव से मुझे काफी मदद मिली। मेरी टीम और सह-कलाकारों के समर्थन ने वास्तव में इसमें मेरी काफी मदद की।''

उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही भावों का उपयोग करने में मार्गदर्शन किया, इस प्रकार धनिया के मेरे चित्रण को और अधिक वास्तविक बना दिया”। ‘भीमा’ एंड टीवी पर प्रसारित होता है। 

यह भी पढ़ें… गणपति के दर्शन करने पूरे परिवार के साथ वडाला पंडाल पहुंची पूजा हेगड़े

अपडेटेड 23:14 IST, September 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: