Published 09:55 IST, August 12th 2024
हर दूसरे लड़के के साथ उसका अफेयर… बेटी का नाम इब्राहिम से जुड़ने पर ये क्या बोल गईं श्वेता तिवारी?
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Shweta Tiwari: ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार से घर-घर लोकप्रिय होने वाली श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को लेकर बात की है। उनकी तरह उनकी बेटी भी शोबिज की दुनिया में कदम रख चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोअंग रखती हैं। अब श्वेता ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
श्वेता तिवारी ने 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी लेकिन 2012 में उन्हें तलाक दे दिया। पलक तिवारी उनकी ही बेटी है जिन्हें अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ पार्टी करते देखा जाता है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि इब्राहिम और पलक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बेटी पलक तिवारी के डेटिंग रूमर्स पर बोलीं श्वेता तिवारी
पलक तिवारी ने 2023 में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तबसे ही वो किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ जाती हैं। उनका नाम लंबे अरसे से पटौदी खानदान के चिराग से जुड़ता रहा है। अब इन लिंकअप रूमर्स पर उनकी मां श्वेता ने चुप्पी तोड़ दी है।
श्वेता तिवारी ने गलाट्टा इंडिया से बात करते हुए कहा, “पलक फिलहाल काफी मजबूत है लेकिन कल कोई कमेंट या कोई आर्टिकल उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकता है। वह अभी भी एक बच्ची हैं”। श्वेता ने कहा कि “कभी-कभी चीजें इतनी क्रूर होती हैं, जैसे उसका हर दूसरे लड़के के साथ कोई अफेयर हो! यहां तक कि मुझे भी नहीं पता कि वह इन चीजों को कब तक बर्दाश्त करेंगी। वो भी डेटिंग रूमर्स को लेकर हैरान रह जाती हैं। वो उनका मजाक बनाती हैं लेकिन कई बार चीजें उसे परेशान कर सकती हैं”।
बेटी के बॉडी शेम किए जाने पर भी क्या बोलीं श्वेता?
आपको बता दें कि पलक को ना केवल उनके रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर, बल्कि अक्सर उनके दुबलेपन को लेकर भी बॉडी शेम किया गया है। इस पर रिएक्ट करते हुए श्वेता ने कहा-
“इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। शुरुआत में उन्हें बुरा लगता था लेकिन अब उन्हें पता है कि उनके जैसे कई लोग दिखते हैं और जो उनके जैसा दिखना चाहते हैं। वह जानती है कि उन्होंने बहुत मेहनत से यह हासिल किया है”।
Updated 09:57 IST, August 12th 2024