Download the all-new Republic app:

Published 14:50 IST, December 6th 2024

मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत

हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर पहुंचीं। इस दौरान उनका स्वागत कैसे किया गया ये उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया। आर्या ने उन पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


श्रद्धा आर्या | Image: Instagram

हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनीं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर पहुंचीं। इस दौरान उनका स्वागत कैसे किया गया ये उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया। आर्या ने उन पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक शॉर्ट वीडियो साझा किया। इसमें उनकी सोसाइटी रोशनी से जगमगाती दिखी । कार में बैठी अभिनेत्री ने प्रशंसकों को सोसाइटी के सजावट की झलक दिखाने के साथ अपनी खुशी जाहिर की।

वीडियो के साथ श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, “ ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है।“ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने घर डबल खुशियां आने की खबर प्रशंसकों को सुनाई थी। ‘कुंडली भाग्य’ अभिनेत्री ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल खुशियों से भर गया है।"

इसके साथ अभिनेत्री ने बच्चों को गोद में उठाए एक शॉर्ट भी साझा किया था। शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आई थीं, उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा दिखाई दिया था।

श्रद्धा आर्या की गिनती टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में की जाती है। 'प्रीता' फेम अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' से की थी। इसके बाद वह हॉरर 'श्श्श्श, फिर कोई है भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में काम कीं। उन्होंने 'मजाक मजाक में' को होस्ट भी किया है।

'कुंडली भाग्य' सीरियल से वह घर-घर में लोकप्रिय हो गईं। शो में उनके किरदार का नाम 'प्रीता करन लूथरा' था। श्रद्धा आर्या 'एंटरटेनमेंट की रात', 'नच बलिए 9' के साथ रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी : खतरा खतरा खतरा' में भी भाग ले चुकी हैं।

श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 में शादी रचाई थी। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से खुशी साझा की थी। श्रद्धा ने प्रग्नेंसी की वजह से शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और शो के साथ अपने लगाव के बारे में भी बात की थी।

ये भी पढे़ंः Pushpa 2: मुंबई में स्क्रीनिंग के दौरान अफरातफरी, थिएटर में लोगों को खांसी-उल्टी; क्या है पूरा मामला

Updated 14:50 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.