पब्लिश्ड 14:49 IST, January 14th 2025
पहले से ही तय होते हैं विनर? Ex-विजेता बोलीं- दर्शकों को उल्लू... Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले VIDEO VIRAL
वीडियो में शिल्पा बिग बॉस के फिक्स विनर को लेकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को एक लिमिट तक ही उल्लू बनाया जा सकता है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सिल रिएलिटी शो बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। जैसे जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट के बीच खिताब जीतने के लिए घमासान मुकाबला तेज हो रहा है। हर फैन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के हाथों में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी देखना चाहता है। बिग बॉस 18 की एक्स विनर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विजेता को लेकर बड़ी बात कहती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस को लेकर अक्सर ही यह आरोप लगाए जाते हैं कि यह शो स्क्रिप्टेड होता है। कई लोग यह भी दावा करते हैं कि विजेता पहले से ही डिसाइडेड होता है। बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले भी ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही है।
शिल्पा शिंदे के पुराने इंटरव्यू का VIDEO वायरल
इस बीच बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे का पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शिल्पा बिग बॉस के फिक्स विनर को लेकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों को एक लिमिट तक ही उल्लू बनाया जा सकता है।
वायरल वीडियो में शिल्पा शिंदे को कहती हैं, 'मुझे मालूम नहीं, लेकिन कुछ लोगों को यह पता चला है कि मेकर्स खुद ही विनर डिसाइड करते हैं। खुद ही बनाते हैं। वो अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं।"
शिल्पा ने आगे कहा, "चैनल की जो भी स्ट्रैटिजी है, मुझे ऐसा लगता है कि वो लोगों को पता चल गई। शायद इसलिए अब लोग शो को उतना नहीं देख रहे हैं। क्योंकि आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हो, उसके बाद नहीं।"
लोगों ने शिल्पा की जीत पर ही उठा दिए सवाल
बिग बॉस के ढेरों शिल्पा शिंदे की इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। कई लोग उन्हें ट्रोल करते और उनकी जीत पर सवाल उठाते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "सही कहा... आपसे ज्यादा हिना खान जीतना डिसर्व करती थीं।" दूसरे यूजर ने कहा, "आपको भी मेकर्स ने ही विनर बनाया था।"
19 जनवरी को है फिनाले
बात बिग बॉस 18 की करें तो अब ट्रॉफी जीतने के दावेदार 7 कंटेस्टेंट हैं। हाल ही में चाहत पांडे शो से एविक्ट हुईं। करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर ने फिनाले वीक में एंट्री कर ली है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा?
अपडेटेड 14:49 IST, January 14th 2025