पब्लिश्ड 07:12 IST, July 28th 2024
38 की उम्र में रश्मि देसाई करना चाहती हैं दूसरी शादी, नहीं मिल रहा मिस्टर राइट! अब छलका दर्द
Rashami Desai: रश्मि देसाई ने जिंदगी में फिर से प्यार ढूंढने को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि इस बार वो कोई गलती नहीं करना चाहतीं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Rashami Desai: रश्मि देसाई टीवी की दुनिया का एक मशहूर चेहरा हैं जिन्हें शो 'उतरन' में तपस्या का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। इसी शो में उनकी मुलाकात को-एक्टर नंदिश संधू से हुई थी जो सीधा तलाक पर खत्म हुई। अब एक्ट्रेस फिर से प्यार की तलाश में हैं।
रश्मि देसाई और नंदिश संधू का 2016 में तलाक हो गया था। दोनों की लव स्टोरी शो के सेट पर शुरू हुई थी। बाद में बुरे मोड़ पर दोनों की शादी टूट गई। उसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में अरहान की एंट्री हुई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी दोनों साथ नजर आए थे। हालांकि, अरहान ने रश्मि को कथित तौर पर चीट किया जिसके बाद दोबारा एक्ट्रेस का दिल टूट गया था।
(रश्मि देसाई और नंदिश संधू, image- instagram)
रश्मि देसाई करने वाली हैं दूसरी शादी?
रश्मि देसाई को हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में देखा गया था जहां उन्होंने जिंदगी में फिर से प्यार ढूंढने को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि इस बार वो कोई गलती नहीं करना चाहती और अपने “मिस्टर राइट” यानि एक सही इंसान की तलाश में हैं। रश्मि ने आगे ये भी खुलासा किया कि फिलहाल वह सिंगल हैं।
एक्स बॉयफ्रेंड अरहान को लेकर क्या बोलीं रश्मि देसाई?
अरहान ने दावा किया था कि वो और रश्मि करीब डेढ़ साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में थे। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस को पहले से ही उनकी पत्नी और बच्चे के बारे में पता था लेकिन उन्होंने नेशनल टीवी पर ये स्वीकार करने से मना कर दिया। अब सालों बाद दिल से दिल तक फेम एक्ट्रेस ने कहा है कि वह अरहान से काफी अलग थीं। दोनों का रिलेशनशिप नहीं चला और दोनों ने मिलकर ब्रेकअप कर लिया।
रश्मि देसाई अब चाहती हैं कि उनकी लाइफ में कोई ऐसा आए जो उन्हें समझ सके। उन्होंने खुद को खुले ख्यालों वाली लड़की बताया और दावा किया कि उन्हें कई बार उनके बोल्ड डिसीजन को लेकर जज भी किया गया है। उनके लिए अभी भी शादी के रिश्ते आते हैं लेकिन फिलहाल वह मिस्टर राइट ढूंढ रही हैं।
पिछले रिश्तों से डरी हुई हैं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई का अपनी टूटी शादी और ब्रेकअप पर भी दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके पिछले एक्सपीरियंस इतने बुरे रहे हैं कि उन्हें फैसला लेने में भी डर लगता है। उन्हें ये भी डर भी है कि शायद इस जिंदगी में उन्हें अपना मिस्टर राइट नहीं मिलेगा।
अपडेटेड 07:12 IST, July 28th 2024