Published 16:10 IST, November 20th 2024
ये है TV का सबसे महंगा शो! हर एपिसोड पर लगे करोड़ों; इसके आगे बाहुबली-ब्रह्मास्त्र का बजट भी फेल
India’s Most Expensive Show: फिल्मों के बारे में तो बहुत सुना है लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के सबसे महंगे टीवी शो की जो साल 2017-18 में आया था।
Advertisement
India’s Most Expensive Show: आजकल की फिल्मों पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाते हैं। यूं मानो जैसे प्रोडक्शन हाउस में एक होड़ सी लग गई हो कि कौन कितनी महंगी फिल्म बना सकता है लेकिन इसमें रिस्क भी काफी होता है। फिल्मों के बारे में तो बहुत सुना है लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के सबसे महंगे टीवी शो की जो साल 2017-18 में आया था।
Advertisement
इस ऐतिहासिक शो का बजट इतना ज्यादा था कि इसने ‘कंगुवा’ जैसी कई बड़ी फिल्मों के बजट को भी पीछे छोड़ दिया। सामने आई जानकारी की माने तो, इस भारतीय टीवी शो पर मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Advertisement
टीवी का सबसे महंगा टीवी शो
Advertisement
ये टीवी शो 2017 में आया था और इसका नाम है ‘पोरस’। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो का बजट करीब 500 करोड़ रुपये था। उस समय किसी टीवी शो पर इतनी बड़ी रकम लगाना ना केवल एक रिकॉर्ड बनाने वाली बात थी, बल्कि इसमें पैसा डूबने का भी काफी जोखिम था। इतने मेगा बजट के साथ इसने ‘बाहुबली 2’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘सिंघम अगेन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ दिया था।
Advertisement
इसी के साथ ‘पोरस’ के नाम भारतीय टीवी के सबसे महंगे शो का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। स्वस्तिक प्रोडक्शंस के सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्मित 'पोरस' की कहानी इसी नाम के राजा पर आधारित थी जिसने चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में यूनानी सम्राट अलेक्जेंडर से लड़ाई लड़ी थी। शो में पोरस का किरदार लक्ष्य लालवानी ने निभाया था और सिकंदर के रोल में रोहित पुरोहित दिखाई दिए थे।
विदेश में हुई ज्यादातर शूटिंग
मेकर्स ने शूटिंग के लिए एक ग्रैंड सेट का निर्माण किया और कलाकारों की कॉस्ट्यूम पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च किया गया था। शो का वीएफएक्स भी वर्ल्ड लेवल का था। खासतौर पर वॉर सीन्स को फिल्माने के लिए हजारों एक्स्ट्रा कलाकारों को साइन किया गया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर शूटिंग थाईलैंड में हुई थी। करीब एक साल तक चले इस शो के एक-एक एपिसोड में लगभग 1.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस 500 करोड़ रुपये के बजट को भी हिंदी सिनेमा में केवल तीन फिल्मों ने पार किया है जो हैं 'आदिपुरुष', 'RRR' और 'कल्कि 2898 '।
16:10 IST, November 20th 2024