Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:59 IST, October 9th 2024

कैंसर का इलाज करा रहीं हिना के लिए खड़ा होना भी मुश्किल, इवेंट में बिगड़ा हाल, डिजाइनर से मांगी माफी

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के शरीर में कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स दिखने लगे हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपनी तकलीफों को बयां करती हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
हिना खान | Image: @realhinakhan

Hina Khan Video: टीवी की जानी-मानी हस्ती हिना खान के लिए कैंसर का इलाज काफी दर्द भरा एक्सपीरियंस बन रहा है। उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। उनकी बॉडी में कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स दिखने लगे हैं। कभी उनके मुंह में छाले हो जाते हैं तो कभी उनसे चला नहीं जाता। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस के साथ अपना दर्द साझा करती नजर आ रही हैं।

हिना खान खरीब तबीयत के बावजूद अपने काम पर जा रही हैं। शारीरिक तकलीफों के बाद भी वो अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने खुलासा किया कि कैसे हेल्थ की वजह से वो ये इवेंट छोड़ना चाहती थीं लेकिन ऐसा नहीं कर पाईं।

हिना खान को खड़े होने में भी हो रहा दर्द

इस वीडियो में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना ने साड़ी के नीचे जूते पहने हुए हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कैंसर के इलाज की वजह से उनके पैरों में काफी दर्द और कमजोरी थी और उनसे अच्छे से चला भी नहीं जा पा रहा था। उन्होंने इतनी खूबसूरत साड़ी के नीचे जूते पहनने के लिए डिजाइनर मसाबा गुप्ता से माफी भी मांगी है।

वीडियो के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा कि उन्होंने महीनों पहले ही इस इवेंट के लिए कमिटमेंट दे दिया था। पैरों में दर्द होने के कारण वो इसे कैंसिल करना चाहती थीं क्योंकि इसमें उन्हें डेढ़ घंटे के लिए स्टेज पर खड़ा होना पड़ता। एक्ट्रेस ने लिखा कि ऊपरवाले ने उन्हें हिम्मत और हौसला दिया। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी हेल्थ की वजह से आयोजकों को तकलीफ हो। यही कारण है कि उन्होंने साड़ी के नीचे कंफर्टेबल जूते पहन लिए थे। 

हिना खान ने क्यों नहीं कैंसिल किया इवेंट

हिना खान ने आगे लिखा- “जैसा मैंने कहा.. हम काम करेंगे, और लड़ेंगे। मुझे इतने महीनों में कई ऐसे लोग मिले जो कैंसर से जूझ रहे हैं। वो लोग इंस्पिरेशन हैं। लोग कीमो कराते हुए लोकल ट्रेन या बसों से ट्रैवल करते हैं..चेहरे पर मुस्कान लिए। कुछ लोग अकेले होते हैं और अपने काम पर चले जाते हैं। कुछ लोग बिना परिवार के अकेले इसका इलाज करा रहे हैं। वो लोग हील भी करते हैं। अगर आपकी बॉडी इजाजत दे रही है और वो लोग कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं”। 

उन्होंने अंत में लिखा- “जो मुझे मिला है, उसे पाकर धन्य हूं। मैं ये कर पाने के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं कई बहादुर लोगों से सीखती हूं। शो, ताकत, ऊपरवाले पर भरोसा, दवाई और अपनी टीम के सपोर्ट के साथ मैं ये कर पाई हूं और हार ना मानने के लिए मुझे खुद पर गर्व है”। 

ये भी पढे़ंः गोविंदा की ब्लॉकबस्टर फिल्म की हीरोइन अब हैं Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट, 13 साल का लिया था ब्रेक

Updated 10:59 IST, October 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.