Published 22:11 IST, October 21st 2024
शादी के 9 साल बाद मां बनेगी ये हीरोइन, लेकिन प्रेग्नेंसी के 10 महीने हो गए, बोलीं-Baby is Testing...
TV की पॉपुलर एक्ट्रेस Drashti Dhami ने प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में डिलीवरी न होने पर अपनी परेशानी फैंस के साथ शेयर की।
Drashti Dhami Delivery Date: TV की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अपनी मासूमियत, एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से हर किसी की चहेती हैं। वहीं उन्होंने 'मधुबाला: इश्क एक जुनून' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं। हालांकि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस (Drashti Dhami) ने शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद से ही फैंस दृष्टि ही नहीं बल्कि फैंस को भी बेबी का बेसब्री से इंताजर था। हालांकि एक्ट्रेस अब अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की वजह से परेशान होती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दृष्टि (Drashti Dhami) की गर्भाव्स्था को 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक डिलीवरी नहीं हुई है। ऐसे में उन्होंने अपनी परेशानी फैंस के साथ शेयर की है।
मधुबाला एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने शादी के 9 साल बाद 39 साल की उम्र में मां बनने का फैसला लिया। अपने पहले बच्चे के लिए एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी थीं, लेकिन अब जब प्रेग्नेंसी के 10 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक डिलीवरी नहीं हुई, तो इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। हालांकि एक्ट्रेस बिल्कुल फिट हैं। इस बीच दृष्टि ने एक वीडियो पोस्ट (Drashti Dhami Latest Video) कर अपना हाल बयां किया और बताया कि कैसे बेबी ने उन्हें परेशान कर दिया है।
'बेबी अब सच में मुझे परेशान करने लगा है...'
दृष्टि धामी (Drashti Dhami Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेबी बंप पर हाथ फेरते हुए बोलती हैं, 'मैंने कोशिश की थी, नहीं हो पाया बेबी।' वहीं क्लिप के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, '41 हफ्ते हो गए, पर अब भी नहीं' बेबी अब सच में मुझे परेशान करने लगा है।
बेबी का इंतजार कर-कर के थक गई दृष्टि धामी
एक्ट्रेस ने इस वीडियो (Drashti Dhami Pregnancy Video) के पहले भी एक क्लिप शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह बेबी का इंतजार कर-कर के थक गई हैं। दृष्टि ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'ये इंतजार मुझे मार रहा है।' वहीं मुधबाला एक्ट्रेस के मजे लेते हुए उनके इस पोस्ट में पर एक्ट्रेस दिशा परमार ने लिखा, 'मेरा बेबी तो बहुत जल्दबाजी में था, 37 हफ्तों में ही आ गया था।'
अक्टूबर 2024 की थी दृष्टि की डिलीवरी डेट
आपको बता दें कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ शादी रचाई थी। वहीं एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए अपनी ड्यू डेट के बारे में बताया था, जो अक्टूबर 2024 की थी। हालांकि अब अक्टूबर का महीना बीतने वाला है, लेकिन एक्ट्रेस की अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें… शुरू हुई Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की शादी की रस्में, सामने आईं पसुपु दंचदम की तस्वीरें
Updated 22:11 IST, October 21st 2024