Published 20:28 IST, October 3rd 2024
कौन हैं मुरादाबाद की वायरल भाभी? अपने डांस से सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी, अब Big Boss में एंट्री
Big Boss: इंस्टाग्राम पर जबरदस्त डांस कर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली 'वायरल भाभी' के नाम से मशहूर हेमा शर्मा की बिग बॉस में एंट्री हो रही है।
Viral Bhabhi Hema Sharma in Big Boss: लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन को लेकर फैंस का जोश हाई है। 6 अक्टूबर से शुरू होने हो रहे शो में 'मुरादाबाद की भाभी' भी जलवा दिखाते दिखेंगी। अपने डांस से सोशल मीडिया पर सनसनी बनी एक्ट्रेस हेमा शर्मा की बिग बॉस में एंट्री हो चुकी है। शो में 'वायरल भाभी' के नाम से मशहूर हेमा शर्मा के जुड़ने से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
'वायरल भाभी' भले ही अब अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं, लेकिन वो इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग करते दिखी हैं। हेमा शर्मा एक्टर सलमान खान की मूवी 'दबंग-3' और यमला पगला दीवाना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
'वायरल भाभी' की बिग बॉस में एंट्री
मुरादाबाद की हेमा शर्मा इन दिनों अपने डांस से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं। आलम ये है कि फैंस उनके हर एक वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं और फिर इसपर जमकर प्यार लुटाते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने 'नागिन' फिल्म का गाना 'मैं तेरी दुश्मन...' पर जोरदार डांस किया था और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। फैंस हेमा को अब 'वायरल भाभी' बुलाने लगे हैं और दिलचस्प बात ये है कि हेमा भी वीडियो के साथ कैप्शन में खुद को 'वायरल भाभी' ही बताती हैं। इंस्टाग्राम पर अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाली 'भाभी' अब बिग बॉस के घर में तेवर दिखाने के लिए तैयार हैं।
कुछ दिनों पहले हेमा शर्मा ने 'नागिन' फिल्म के गाने पर शानदार डांस किया था और इस वीडियो को अभी तक 40 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। 'वायरल भाभी' की फैन फॉलोइंग भी रोज बढ़ते जा रही है। इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
'नागिन' डांस पर लोगों को दीवाना बनाने से पहले 'वायरल भाभी' के नाम से मशहूर हेमा शर्मा ने अपने मामा के साथ 'कजरा रे' गाने पर डांस किया था जिसे भी फैंस का ढेर सारा प्यार मिला था। इंस्टाग्राम पर उनके डांस को कई यूजर्स कॉपी तक करने लगे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मुरादाबाद की 'वायरल भाभी' बिग बॉस में कितने दिनों तक टिकती हैं और इस शो में उनका कौन सा अवतार देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए नहीं खेलूंगा..., इधर बाबर ने दिया इस्तीफा उधर स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेकर चौंकाया
Updated 21:02 IST, October 3rd 2024