Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:02 IST, September 23rd 2024

'मेरे बेटे के जख्म...', दूसरी शादी टूटने से दलजीत कौर की उजड़ी जिंदगी, रोते हुए बयां किया दर्द

दलजीत ने बताया कि किस तरह से वो और उनका बेटा सूटकेस की जिंदगी जी रहे हैं। अब उन्होंने ये फैसला कर लिया है कि वह अपने इस डिसएडवांटेज को एडवांटेज में बदलेंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
dalljiet kaur | Image: Instagram

Actress Dalljiet Kaur: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ में जो तूफान मचा है, वो किसी से छिपा नहीं है। एक्ट्रेस ने बड़े अरमानों के साथ दूसरी शादी की थीं, लेकिन दलजीत का दिल फिर टूट गया। केवल 10 महीने के अंदर ही उनकी शादी में दरार आ गई। हालांकि अब अपने बेटे के साथ दलजीत अपने लाइफ के नए फेज को शुरू कर रही हैं।

दलजीत ने हाल ही में अपने ट्रैवल व्लॉग की शुरुआत की है। अपने व्लॉग के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस ने गोवा को एक्सपलोर किया। साथ ही इस दौरान वह अपना दर्द भी बयां करती नजर आईं।

दलजीत ने बेटे संग शुरू किया ट्रैवल व्लॉग

दलजीत ने ट्रैवल व्लॉग में बताया कि किस तरह से वो और उनका बेटा कई महीनों से सूटकेस की जिंदगी जी रहे हैं। अब उन्होंने ये फैसला कर लिया है कि वह अपने इस डिसएडवांटेज को एडवांटेज में बदलेंगे और साथ में ट्रैवल करेंगे। साथ ही वह फैंस से पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ इस एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं।

‘टेक 2 से हार नहीं मानती…’

आगे दलजीत अपने व्लॉग में यह भी कहती नजर आईं कि Take 2 को मैं हार नहीं मानती। इसमें मैं अपनी ताकत मानती हूं। अब मैं आगे बढूंगी। मुझे अपने बच्चे को और अपने आप को हील करना है। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं।

दलजीत ने निखिल पर लगाए ये आरोप

जान लें कि दलजीत की पहली शादी एक्टर शालीन भनौट संग हुई थीं। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। इसके बाद दलजीत कौर ने प्यार को फिर से मौका देते हुए निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि निखिल ने उन्हें चीट किया है और इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया। शादी के करीब 10 महीने बाद एक्ट्रेस अपने बेटे जेडन को लेकर केन्या से भारत लौट आई थीं।

दलजीत ने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का भी आरोप लगाया है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की और दावा किया कि निखिल ने फिर से सगाई कर ली है। तस्वीर में वह नई सगाई की अंगूठी पहने हुए नजर आए थे। इस दौरान वह निखिल पटेल की कथित गर्लफ्रेंड सफीना नजर पर भी खूब भड़की थीं। 

यह भी पढ़ें: हिना खान ने कैंसर से लड़ाई के बीच में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, शेयर की कश्मीरी लुक में फोटोज

Updated 12:02 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.