Published 09:56 IST, October 29th 2024

'क्या मुझे उधार मिल सकता है?',जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगे थे पैसे, Big B ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर रतन टाटा से जुड़ा किस्सा सुनाया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
अमिताभ बच्चन केबीसी | Image: SonyLiv
Advertisement

Amitabh Reveals Interesting Thing About Ratan Tata: अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) का पॉपुलर रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। इस पर अक्सर बिग बी (Big B) दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए नजर आते हैं। हाल ही में 'महानायक' ने देश के 'रतन' की विनम्रता की तारीफ करते हुए उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

दरअसल, हाल ही में केबीसी (KBC) में फराह खान (Farah Khan)और बोमन ईरानी गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान अचानक बिग बी ने रतन टाटा (Ratan Tata) का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, 'वो क्या शख्स थे। मैं बता नहीं सकता। वह कितने सिंपल इंसान थे।

Advertisement

बिग बी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

उन्होंने आगे बताया, 'एक बार हम दोनों एक ही जहाज में जा रहे थे। फ्लाइट के लैंड होने के बाद हम हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरें। और जो लोग उन्हें लेने आए थे वो शायद चले गए होंगे। दिखे नहीं थे वहां। मैं भी बाहर ही खड़ा था। रतन टाटा वहीं थे। वह फोन बूथ में कॉल करने गए थे।'

जब रतन टाटा ने महानायक से थे मांगे उधार

महानायक ने आगे बताते हुए कहा, 'वह मेरे पास आए और पूछा, अमिताभ... क्या मैं आपसे थोड़े पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं। बिग बी ने बताया कि वह उनकी सादगी को देखकर दंग रह गए थे कि रतन टाटा जैसे एक बड़े बिजनेसमैन किस तरह से सादगी से पेश आते हैं।'

Advertisement

रतन टाटा ने फिल्मों में भी लगाए पैसे

बता दें कि रतन टाटा का 9 अक्टूबर को 86 की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से देशभर में मायूसी छा गईं। खैर, रतन टाटा बिजनेस के अलावा फिल्मों में भी पैसे लगा चुके थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऐतबार' में पैसे लगाए थे। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई जिससे उनका भारी नुकसान हुआ। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना बेहतर समझा। इस फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में थे।  

यह भी पढ़ें: 'आज हमारे बीच होते तो शायद...' टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर PM मोदी को याद आए रतन टाटा

Advertisement

09:56 IST, October 29th 2024