पब्लिश्ड 07:17 IST, January 20th 2025
Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने उठाई बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी, जीते 50 लाख रुपये, बोले- घर में कुछ रिश्ते...
Bigg Boss 18 Winner: 'बिग बॉस 18' को अपना विनर मिल गया है। करणवीर मेहरा ने इस साल चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Bigg Boss 18 Winner: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने इस साल चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। पहले रनर-अप थे मशहूर एक्टर विवियन डीसेना। 'बिग बॉस 18' के घर के अंदर 105 दिनों का सफर तय करने के बाद करणवीर की मेहनत आखिरकार रंग लाई और फैंस के प्यार के साथ वो विनर बन चुके हैं।
करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये कैश प्राइज जीतने के बाद अपने परिवारवालों के साथ पोज दिए। उन्होंने अपने विनिंग मूमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर की हैं जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “जनता का लाड़ला जीत गया है”।
करणवीर मेहरा ने उठाई 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी
करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' शो जीतने के बाद फैंस को इतने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “जिस घड़ी का इंतजार था, वो आखिरकार आ गई है। जनता का लाड़ला जीत गया है। #TheKaranVeerMehraShow aka #BiggBoss18”
उन्होंने आगे लिखा- “बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने बैकबोन के पास वापस लौट गया है और अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी के साथ वापस आ गया है। आप सभी ने न्यूट्रल ऑडियंस की असली ताकत दिखा दी है। #KVMNation और #KkaranKeVeeron, यह जीत आपकी है। दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं अधिक चमक रही है! चलो जश्न शुरू करें!”
करणवीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' जीतने पर किसे कहा थैंक्यू?
'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी उठाने के बाद करणवीर मेहरा मीडिया से रूबरू हुए जिसमें उन्होंने डे 1 से उन्हें सपोर्ट करने के लिए फैंस का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा- “बहुत खुश हूं, बहुत ज्यादा, आप लोगों का सपोर्ट इतना था। जितना फैंस ने मदद की है, जितना वोट दिया है और घर के अंदर थोड़े बहुत रिश्ते अच्छे बन गए थे, उसकी वजह से मैं जीत पाया हूं”।
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा का 'बिग बॉस 18' में सफर काफी उतार-चढ़ावों से भरा और काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने हर एक कदम बड़ी फूंक-फूंककर रखा था। एक्ट्रेस चुम दरांग के साथ भी उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था।
अपडेटेड 07:17 IST, January 20th 2025