Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:42 IST, December 16th 2024

Bigg Boss 18 में विवियन पर भड़क उठीं पत्नी, बोलीं- मेरा खून खौल रहा, इस शख्स से दूर रहने की दी सलाह

Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देने के लिए उनकी पत्नी और इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली ‘बिग बॉस 18’ में आई थीं। वे अपने पति के गेम से खफा हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली | Image: instagram

Bigg Boss 18: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ दिन पर दिन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। घर में माहौल गरमा-गर्म हो चुका है। इस वीकेंड कुछ कंटेस्टेंट को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने उनकी जमकर क्लास लगा दी। ऐसा ही कुछ मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के साथ भी हुआ है।

विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देने के लिए उनकी पत्नी और इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली (Nouran Ali) शो में आई थीं। मेकर्स ने संडे के वीकेंड का वार का एक प्रोमो भी जारी किया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

विवियन डीसेना को पत्नी नूरन अली ने लगाई लताड़

नूरन अली शो में अपने पति विवियन से गुस्सा होकर कहती हैं- “इस विवियन को मैं नहीं जानती। मेरा विवियन कहां हैं। आप रियल लोगों को क्यों फेस नहीं कर रहे हो। मेरा खून खौलता है। एक पैर यहां, एक पैर वहां, क्या ये सही है”। तब एक्टर सिर झुकाते हुए जवाब देते हैं- ‘नहीं’।

नूरन अली कल के एपिसोड में विवियन से काफी खफा और निराश लग रही थीं। उन्हें शो में विवियन का फोकस खोते देखना और बाकी घरवालों में इतना घुसना पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि शो में एक्टर के असली और नकली दोस्त कौन हैं। नूरन ने शिल्पा, करणवीर, ईशा और अविनाश संग विवियन की दोस्ती पर सवाल उठाए और कहा कि वो उन्हें घर में अपना गेम ओवरशैडो क्यों करने दे रहे हैं।

कौन है विवियन का दोस्त और दुश्मन?

नूरन अली के मुताबिक, “अब आप यह कर रहे हैं, शिल्पा और करण के बीच, ईशा और अविनाश के बीच। घर के अंदर जो असली अविनाश है वो असली नहीं है। वह ट्रायंगल से परेशान है; उन्हें आपको नॉमिनेट करना चाहिए या फिर शिल्पा मैम को नॉमिनेट करना चाहिए। यार, ये विवियन का शो नहीं, किसी और का शो बन रहा है”।

इतना ही नहीं, नूरन ने बाकी घरवालों का भी जिक्र किया और विवियन को ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से दूर रहने की सलाह दी। नूरन ने उन्हें "चुगली गैंग" करार दिया। उन्होंने ये भी कहा कि करणवीर विवियन का दोस्त नहीं है, फिर भी क्यों उनके दिल में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।

ये भी पढे़ंः बाहुबली 2, गदर 2, पठान... Pushpa 2 ने एक साथ तीनों फिल्मों को दी मात; 11 दिन में कमाए 900 करोड़

Updated 07:42 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.