Published 08:58 IST, October 5th 2024
Bigg Boss 18: कब और कहां शुरू हो रहा टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’? कंटेस्टेंट लिस्ट देख बेताब हुए फैंस
Bigg Boss 18 Grand Premiere: चलिए जान लेते हैं कि टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' कब शुरू हो रहा है और इस बार घर में कौन-कौन से सितारे दस्तक देने वाले हैं।
Bigg Boss 18 Grand Premiere: भारत का सबसे ज्यादा चर्चित और कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 18वें सीजन के साथ फिर आपकी टीवी स्क्रीन्स पर लौट रहा है। इस सीजन की जो कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई है, उसे देख आपका उत्साह सातवें आस्मां पर पहुंच जाएगा। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि शो कब शुरू हो रहा है और इस बार घर में कौन-कौन से सितारे दस्तक देने वाले हैं।
टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर कल यानि 6 अक्टूबर को होने वाला है। इसी प्रीमियर एपिसोड में फैंस को जानने को मिलेगा कि इस साल बिग बॉस के घर में किसे एंट्री (contestant list of Bigg Boss 18) मिलेगी और इस बार कंटेस्टेंट के लिए कैसा थीम और घर होने वाला है। इस बीच, शो शुरू होने से पहले ही हम आपको इससे जुड़ी तमाम चीजें बताने वाले हैं।
'बिग बॉस 18' में ये सितारे होंगे कंटेस्टेंट
ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही कुछ फेमस सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं जो इस साल बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं। वो नाम हैं-
- निया शर्मा
- शिल्पा शिरोडकर
- शोएब इब्राहिम
- समीरा रेड्डी
- विवियन डीसेना
- शहजादा धामी
- अविनाश मिश्रा
- चाहत पांडे
- नायरा बनर्जी
- करण वीर मेहरा
‘बिग बॉस 18’ कब और कहां देखें?
‘बिग बॉस 18- टाइम का तांडव’ (Bigg Boss 18 - Time Ka Taandav) 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी चैनल पर शुरू होगा। टीवी के अलावा आप इसे JioCinema पर भी देख सकते हैं।
‘बिग बॉस 18’ के विनर को क्या मिलेगा? (Bigg Boss 18 Prize Money)
खबरों की माने तो, इस साल की प्राइज मनी पिछले सीजन की तरह ही बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ‘बिग बॉस 18’ के विनर को लगभग 50 लाख रुपए इनाम में दिए जा सकते हैं।
‘बिग बॉस 17’ किसने जीता? (Bigg Boss 17 Winner)
बिग बॉस 17 की चमचमाती ट्रॉफी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने उठाई थी, जबकि अभिषेक कुमार रनर-अप रहे।
ये भी पढ़ेंः अचानक खून का फव्वारा बहने लगा… डिस्चार्ज होते ही Govinda ने बताया कैसे लगी थी पैर में गोली
Updated 08:58 IST, October 5th 2024